एसडीएम ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को नप कार्यालय में आने वाले शहर के लोगों की समस्याओं और शिकायतों के जल्द से जल्द निपटारा करने के आदेश दिए। एसडीएम ने कहा कि अधिकारी शहरवासियों के कार्यों को जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने नगर परिषद के सभी विभागों में निरीक्षण किया। वहीं एसडीएम के पहुंचने पर विभिन्न कार्यालयों में बैठे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सभी अपनी-अपनी सीटों पर पहुंच गए। इस दौरान अधिकारियों के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। कई कार्यालयों में संबंधित अधिकारी नहीं मिले। नदारद मिले कर्मचारियों के बारे में एसडीएम ने पूछा तो कोई छुट्टी व मीटिंग में जाने के बारे में बताया।
इस पर उन्होंने उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसी प्रकार का कार्य न होने पर कार्यालयों से बाहर न जाएं। मंगलवार को एसडीएम जयवीर यादव ने नप कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान एसडीएम यादव ने हाउस टैक्स, अकाउंट ब्रांच, सेनिटाइजेशन ब्रांच, एमई ब्रांच, स्ट्रीट लाइट ब्रांच, एनओसी ब्रांच सहित अन्य ब्रांचों निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी फाइल पेंडिंग न हो। आमजन के कार्य प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं।
पार्कों की बदहाली को लेकर लोगों ने रखी समस्याएं
पार्कों की बदहाली को लेकर एसडीएम के समक्ष लोगों ने समस्याएं रखी। एसडीएम ने चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर को बुलाकर पार्कों की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। वहीं पार्कों में लाइटें व झूले लगाने की भी हिदायतें जारी की। हाउस टैक्स में भीड़ होने के चलते एसडीएम ने कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से समस्याओं के समाधान करने का निर्देश दिया।
अधिकारियों को तत्परता से काम करने के दिए निर्देश
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यालय में तय समय पर सभी की हाजिरी सुनिश्चित हो। आमजन के कार्य तत्परता से करें। किसी भी प्रकार की कोई फाइल पेंडिंग न रखें। आमजन के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द निपटाएं। एसडीएम के निरीक्षण दौरान सचिव संदीप, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जयवीर मौजूद थे।