हरियाणा के करनाल में लूट और चोरी की वारदातें थम नहीं रही। शहर के सब्जी मंडी एरिया में गाड़ी में बैठी महिला को पैसों का लालच देकर 2 बदमाश करीब 10 लाख का सोना और 1 लाख रुपए से ज्यादा कैश लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों की काफी तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया।
आरोपियों ने कहा कि आंटी आपके 10-10 के नोट नीचे गिरे हुए हैं, कहकर एक महिला का कार की सीट पर रखा एक लाख की नकदी व जेवरात से भरा पर्स उठाकर बदमाश फरार हो गए। पुलिस की तरफ से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है, पर पुलिस के हाथ खाली हैं।
ये कोई पहली वारदात नहीं है जब इस तरीके से बदमाशों ने लोगों को लूटा हो। इससे कुछ दिन पहले भी गाड़ी पर मोबिल गिरा बताकर एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से लाखों की लूट हो गई थी। देखना ये होगा पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करती है।
एक को इंकार किया, फिर दूसरे ने बताया
पुलिस को दी शिकायत में माडल टाउन निवासी मनजीत कौर ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ कार में सवार होकर पुरानी सब्जी मंडी के पास खरीददारी करने के लिए आई थी। देर शाम उसकी बेटी कार खड़ी कर बाजार में चली गई, जबकि वह कार में ही बैठी रही। तभी एक युवक ने शीशा खटखटाया और कहा कि आंटी आपके पैसे नीचे गिर गए है।
इस पर उसने अपने पैसे होने से इंकार कर दिया। कुछ ही देर बाद दूसरा युवक आया और उसने कहा कि आपके ही 10-10 के नोट नीचे गिरे हुए हैं। उसने अपने हाथ में लिया पर्स सीट पर रख दिया और खुद कार से नीचे उतरकर पैसे उठाने लगी। तभी दोनों युवक उसका पर्स उठाकर फरार हो गए। यह देख वह हैरान रह गई।
पर्स में एक लाख की नकदी व जेवरात थे, जो करीब 10 लाख रुपए के होंगे। कुछ दिनों के बाद घर पर एक कार्यक्रम था। जिसकी तैयारी कर रहे थे। उन्होंने तत्काल ही वारदात की सूचना अपने घर पर दी तो वहीं पुलिस को भी बताया।
सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहे: SHO
सिटी थाना पुलिस के इंस्पेक्टर कमलदीप राणा ने बताया कि एक महिला अपनी गाड़ी में बैठी थी। इस दौरान 30 वर्षीय व्यक्ति आया। उसने कहा, आंटी आपके पैसे गिरे हुए हैं। उसने मना कर दिया कि मेरे पैसे नहीं हैं। इसके कुछ समय बाद फिर दूसरा लड़का आया। दूसरे ने बताया कि आंटी आपके ही पैसे नीचे पड़े हैं।
दूसरे लड़के के बाद जब उसने नीचे देखा तो 10-10 रुपये के 10 से 15 नोट पड़े थे। वो अपने बैग को सीट पर रखकर नोट उठाने के लिए नीचे बढ़ी तो उसका बैग उठाकर फरार हो गए। पुलिस आस-पास के कैमरों को खंगाल रही है। ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। साथ ही लोगों से अपील है कि ऐसे किसी के बहकावे में ना आएं।