झज्जर के एक व्यक्ति से ठग ने खुद को आर्मी पर्सन बताकर कार बेचने के नाम पर 1 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने फेसबुक पर कार बेचने की पोस्ट देखकर आरोपी से संपर्क किया था। झज्जर सदर पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है।
पुलिस के अनुसार, झज्जर जिले के गांव सुलौधा निवासी दीपक ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर ऑल्टो कार बेचने के संबंध में एक पोस्ट देखी थी। इस पोस्ट के साथ ही मोबाइल नंबर लिखा था। दीपक ने उस नंबर पर संपर्क किया तो उसने खुद को आर्मी पर्सन कहते हुए अपना नाम मोहित रावत बताया। दो दिन तक दोनों के बीच कार की सौदेबाजी हुई। 1 लाख रुपए में कार का सौदा तय हुआ। इस बीच शातिर ठग ने उससे कार भिजवाने के नाम पर ट्रांसपोर्ट चार्ज वसूलना शुरू कर दिए। शुरुआत में उससे फोन-पे के जरिए 10 हजार रुपए मंगवाए और फिर यह सिलसिला एक लाख तक पहुंच गया।
एक लाख रुपए भेजने के बाद भी जब उसके पास कार नहीं पहुंची तो दीपक ने आरोपी के नंबर पर फोन किया। इस बार फोन स्विच ऑफ मिला। उसने कई दिन तक नंबर ट्राई किया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ तो उसने आरोपी के खिलाफ सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। सदर पुलिस का कहना है कि जिस फोन-पे नंबर पर नकदी ट्रांसफर कराई गई उसकी डिटेल निकलवाई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।