The Haryana
All Newsक्राइमजींद समाचार

काकड़ौद में खेत में सो रहे दो लोगों पर तेजधार हथियार से वार

हरियाणा के जींद के गांव काकड़ौद में खेत में सो रहे दो व्यक्तियों पर अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उचाना थाना पुलिस मौके पहुंच गई और घटनास्थल का मुआयना किया। घायल व्यक्ति को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालात को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया।

नंबरदार के खेत में सो रहे थे दोनों

मिली जानकारी के अनुसार गांव काकड़ौद निवासी जोगेंद्र (55) तथा नसीब (50) दोनों नंबरदार धर्मबीर के मखंड रोड पर खेत में बने कमरे के बाहर सोए हुए थे। बीती रात अज्ञात लोगों ने दोनों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और नसीब गंभीर रूप से घायल हो गया।

सुबह पता चला घटना का

जब किसान गुरुवार सुबह खेत में पहुंचे तो जोगेन्द्र तथा नसीब को खून से लथपथ हालात में देखा। जब उन्होंने ने पास जाकर देखा तो जोगेन्द्र की मौत हो चुकी थी और नसीब गंभीर रूप से घायल था। घटना की सूचना मिलते की काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। घायल नसीब को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात को देखते हुए हिसार रेफर कर दिया।

डीएसपी व एफएसएल की टीमें पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नर सिंह एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना स्थल का मुआयना किया। फिलहाल दोनों पर हुए हमले के कारणों पर पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने जोगेन्द्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

डिप्टी सीएम की रेवाड़ी को करोड़ो रूपये की सौगात

The Haryana

आयकर विभाग में अधिकारी अनुज यादव को वित्तमंत्री ने किया सम्मानित:राष्ट्रीय उत्कृष्टता अवॉर्ड मिला; बने हरियाणा के दूसरे व्यक्ति अनुज यादव

The Haryana

हरियाणा पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा:- 47 में से 42 आरोपियों को मिल चुकी जमानत; अदालत में HSSC और सरकार की दलीलें नहीं आ रहीं काम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!