The Haryana
All Newsचरखी दादरी समाचार

पेड़ पर फंदे से झूला प्रेमी- एक ही गांव के रहने वाले थे दोनों, एक दिन पहले हुए थे लापता

चरखी दादरी में एक प्रेमी युगल ने खेत में चुन्नी से फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों मंगलवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकले थे और बुधवार रात करीब नौ बजे उनके शव बरामद हुए। दोनों रावलधी गांव के रहने वाले थे और एक 1ही जाति से थे। सदर थाना पुलिस ने गुरुवार दोपहर बाद रोहतक पीजीआई में दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस संबंध में पुलिस ने इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार गांव रावलधी निवासी नवीन (20) और मोनू (18) के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे दोनों अपने-अपने घर से निकले थे। रात तक दोनों के परिजन उनका इंतजार करते रहे। बुधवार सुबह उनकी तलाश शुरू की गई। इसके बाद दोनों के परिजनों ने शाम करीब चार और पांच बजे उनकी गुमशुदगी की शिकायत दी। इस आधार पर पुलिस ने गांव के मौजिज लोगों को साथ लेकर मामले की जांच शुरू की।

खोजबीन के दौरान दोनों के शव खातीवास रोड पर करीब 200 मीटर अंदर चलकर एक कीकर के पेड़ से लटके मिले। पुलिस टीम के साथ मौजूद दोनों के परिजनों ने शवों की शिनाख्त कर दी। देर रात ही एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। दोनों के शव के निरीक्षण के बाद पुलिस टीम का अनुमान है कि उन्होंने मंगलवार दोपहर आत्महत्या की है। बुधवार रात तक घटना का पता चला और तब तक गर्मी के चलते दोनों के शव की हालत खराब हो चुकी थी। इसके चलते गुरुवार सुबह दादरी सिविल अस्पताल से उनके शव पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजे गए। पुलिस जांच में भी दोनों के प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है।
मृतक था प्लंबर, मृतका आईटीआई की छात्रा
नवीन प्लंबर था। उसके पिता राजबीर के अनुसार नवीन चार भाइयों में सबसे छोटा था और कम उम्र से ही प्लंबर का काम करने लगा था और पिछले आठ साल से घर का चूल्हा जलाने में उसकी मदद कर रहा था। वहीं, मृतका मोनू आईटीआई की छात्रा थी। वह चार बहनों में दूसरे नंबर की थी।
रोहतक पीजीआई में पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। दोनों के परिजनों के बयान के आधार पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग का नजर आ रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवई अमल में लाएगी। – बलबीर सिंह, एसआई एवं जांच अधिकारी, सदर थाना

Related posts

पत्नी ने नशे के लिए नही दिए पैसे , युवक ने की आत्महत्या

The Haryana

अनाज मंडी पुण्डरी में डोर टू डोर के दौरान सतबीर भाणा के साथ उमड़ा जनसैलाब, आड़ती, किसानो व मजदूरों का मिला भरपुर सहयोग व समर्थन।

The Haryana

सर्व समाज की उम्मीदवार अनीता ढुल का जनसमर्थन अभियान जोरों पर, जनता से आशीर्वाद की अपील

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!