The Haryana
All Newsक्राइमसिरसा समाचार

मजाक में गई जान: सो रहे दोस्त पर डाली थी रेत, झगड़ा बढ़ा तो सिर में लोहे की रॉड से वार कर मार डाला

कालांवाली पुलिस स्टेशन के पास स्थित एक टाइल्स फैक्टरी में काम करने वाले एक मजदूर की उसी के साथी ने रॉड मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान उमेश कुमार शर्मा निवासी बिशोली यूपी हाल निवासी कालांवाली के रूप में हुई है। घटना के बाद साथी मजदूरों ने एक निजी चिकित्सक को फैक्टरी में बुलाकर जांच करवाई तो चिकित्सक ने उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार करीब 42 वर्षीय उमेश कुमार शर्मा अपने गांव बिशोली यूपी के ही एक मजदूर साथी रतनेश कुमार के साथ शहर के नए थाना रोड पर पुलिस स्टेशन के पास स्थित एसडी मार्बल टाइल्स फैक्टरी में काम करता था। गत शाम उमेश काम के बाद शराब पीकर फैक्टरी में बनी जगह पर ही सोया हुआ था। इस दौरान नशे की हालत में रतनेश ने मजाक में उसके ऊपर रेत डाल दी। नींद खराब करने पर उमेश रतनेश को गाली निकालने लगा। नशे में होने के कारण गाली-गलौच मारपीट पर पहुंच गई। जिस पर उमेश ने प्लास्टिक की पाइप उठा ली और रतनेश ने वहां पर मौजूद लोहे की मोटी रॉड उठा ली। उमेश की ओर से प्लास्टिक की पाइप मारने से पहले ही रतनेश ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले से उमेश बेसुध होकर नीचे गिर गया। हालांकि सिर से खून नहीं निकला।

फैक्टरी में नहा रहे दोनों के साथी ने तुंरत फैक्टरी मालिक को सूचना दी और शहर के निजी अस्पताल के एक चिकित्सक को मौके पर बुलाकर उमेश की जांच करवाई। चिकित्सक ने उमेश मृत घोषित कर दिया। इसके बाद फैक्टरी संचालक पूर्व सरपंच बेअंत सिंह ने कालांवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। घटना के बाद रतनेश मौके से फरार हो गया।

दोनों का आपस में था काफी प्रेम

ठेकेदार नरेश कुमार ने बताया कि वे दोनों उनके पास काम करते थे। उमेश अपने गांव से काम के लिए ही आता था और काम के बाद लौट जाता था। लेकिन रतनेश कालांवाली एरिया में लगभग 15 वर्ष से रह रहा था। उमेश और रतनेश दोनों का गांव एक ही होने के कारण उनका आपस में बहुत प्रेम था। वे दोनों अविवाहित थे और हमेशा साथ ही रहते थे। घटना से पहले दोनों ने एक ही थाली में खाना खाया था और साथ में ही शराब पी थी। लेकिन नशे में सुध-बुध खोने के चलते ही घटना घटित हुई है वरना वे मजाक-मजाक में हमेशा लड़ते-झगड़ते थे। कभी बात इतनी नहीं बढ़ी थी।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है- थाना प्रभारी

घटना की सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था और उनके परिजनों का इंतजार करते हुए शव को सिरसा के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज रखा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी रतनेश कुमार की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा – विक्रम सिंह, थाना प्रभारी कालांवाली

Related posts

हरियाणा में पूर्व डिप्टी स्पीकर के बगावती तेवर, बोलीं-जनता राजशाही नहीं चाहती, चलने भी नहीं देंगे, राव इंद्रजीत सिंह की बेटी को टिकट की संभावना पर भड़कीं

The Haryana

मनरेगा मेट मजदूर यूनियन कैथल द्वारा दिए गए समर्थन से कांग्रेस पार्टी क़ो मिली मजबूती

The Haryana

महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की अवधि 28 जनवरी तक बढ़ाई गई ,रात 10 बजे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!