कालांवाली पुलिस स्टेशन के पास स्थित एक टाइल्स फैक्टरी में काम करने वाले एक मजदूर की उसी के साथी ने रॉड मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान उमेश कुमार शर्मा निवासी बिशोली यूपी हाल निवासी कालांवाली के रूप में हुई है। घटना के बाद साथी मजदूरों ने एक निजी चिकित्सक को फैक्टरी में बुलाकर जांच करवाई तो चिकित्सक ने उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार करीब 42 वर्षीय उमेश कुमार शर्मा अपने गांव बिशोली यूपी के ही एक मजदूर साथी रतनेश कुमार के साथ शहर के नए थाना रोड पर पुलिस स्टेशन के पास स्थित एसडी मार्बल टाइल्स फैक्टरी में काम करता था। गत शाम उमेश काम के बाद शराब पीकर फैक्टरी में बनी जगह पर ही सोया हुआ था। इस दौरान नशे की हालत में रतनेश ने मजाक में उसके ऊपर रेत डाल दी। नींद खराब करने पर उमेश रतनेश को गाली निकालने लगा। नशे में होने के कारण गाली-गलौच मारपीट पर पहुंच गई। जिस पर उमेश ने प्लास्टिक की पाइप उठा ली और रतनेश ने वहां पर मौजूद लोहे की मोटी रॉड उठा ली। उमेश की ओर से प्लास्टिक की पाइप मारने से पहले ही रतनेश ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले से उमेश बेसुध होकर नीचे गिर गया। हालांकि सिर से खून नहीं निकला।
फैक्टरी में नहा रहे दोनों के साथी ने तुंरत फैक्टरी मालिक को सूचना दी और शहर के निजी अस्पताल के एक चिकित्सक को मौके पर बुलाकर उमेश की जांच करवाई। चिकित्सक ने उमेश मृत घोषित कर दिया। इसके बाद फैक्टरी संचालक पूर्व सरपंच बेअंत सिंह ने कालांवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। घटना के बाद रतनेश मौके से फरार हो गया।