The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़नई दिल्लीहरियाणा

खाद आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर गिरफ्तार- 110 लोगाें के फर्जी BPL राशनकार्ड बनाकर बाजार में राशन बेचने को आरोप

करनाल सेक्टर 32-33 थाना पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर देवेंद्र मान को ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उसने फर्जी तौर बीपीएल कार्ड बनाए थे।

गरीब लोगों का राशन मार्केट में बेचकर मुनाफा कमाते थे। इंस्पेक्टर देवेंद्र मान के साथ मिलकर पांच आरोपियों ने 110 फर्जी बीपीएल कार्ड बनाए थे। विभाग ने जांच करते हुए इंस्पेक्टर को आरोपी ठहराते हुए पुलिस को शिकायत दी थी।

सेक्टर 32-33 थाना से जांच अधिकारी कृष्ण ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर देवेंद्र मान को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है। इंद्री सेंटर पर तैनात एएफएसओ रविंद्र जागलान की शिकायत में यह फर्जीवाड़ा सामने आया था।

सेक्टर-32-33 थाना पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर देवेंद्र मान, इंद्रा काॅलोनी के डिपो होल्डर विकास कुमार, इसका भाई अरुण कुमार, करनाल के राशन डिपो में दर्ज नोमिनी प्रेम कुमार, अनिल कुमार व 110 अन्य फर्जी एसबीपीएल कार्ड धारकों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

आरोपी दो साल से सरकारी राशन का गबन कर रहे थे। इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके बाद मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश किया। अब रिमांड के दौरान आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

Related posts

गुरुग्राम में बच्चों के झगड़े मे पिता ने 12 साल के बच्चे पर तानी पिस्टल, पहले से आरोपी पर चल रहे मुकदमे 

The Haryana

हरियाणा में महिला कर्मचारियों को दिवाली तोहफा:400 से 750 रुपए तक बढ़ा मानदेय; अगस्त महीने से होगा लागू

The Haryana

आरोपी महिला के गले से आभूषण छीनकर फरार हो गया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!