The Haryana
All Newsक्राइमजींद समाचारपलवल समाचारहरियाणा

परीक्षा देने आए 10वीं के छात्र पर हमला- तीन सहपाठियों में हुई थी कहासुनी; स्टूडेंट की हालत गंभीर

हरियाणा के पलवल में परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचे एक की स्कूल के तीन छात्रों में आपस में कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ते-बढ़ते खूनी संघर्ष में बदल गई और एक छात्र ने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे छात्र पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र व उसके भाई सहित 8-10 के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कैंप थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पृथला गांव निवासी लखन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसका भाई अमित बीएन मॉडल स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ता है। उसके साथ फिरोजपुर निवासी मुकेश व नयागांव निवासी शशांक भी पढ़ते है। तीनों छात्र जब राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप में परीक्षा देने आया था। परीक्षा केंद्र के बाहर मुकेश व शशांक में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

हुडा चौक पर हमला

शशांक ने अपने बड़े भाई को फोन कर मौके पर बुला लिया। उसके बड़े भाई ने मौके पर आकर अमित व मुकेश के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसके बाद लखन ने अपने भाई अमित को परीक्षा देने के लिए स्कूल के अंदर भेज दिया तथा कहा कि हुडा चौक पर आ जाना, वहां से उसे वह घर ले जाएगा। परीक्षा खत्म होने के बाद जब अमित व मुकेश हुडा चौक पर पहुंचे तभी नयागांव फजलपुर निवासी शशांक व उसका भाई और 8-9 अन्य युवक कार में वहां पहुंच गए और उनके साथ गाली-गलौच करने लगे।

छात्र को किया फरीदाबाद रेफर

इसी दौरान शशांक के साथ आए युवकों ने अमित के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद आरोपियों ने उसके पैरों में डंडे मारे और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उसने अपने भाई को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घायल छात्र के भाई की शिकायत पर शशांक सहित उसके भाई व अन्य साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

हरियाणा; पलवल होडल के गांव गोढोता में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीयां चली दोनों तरफ से एक एक युवक को गोली लगी

The Haryana

हरियाणा: गन प्वॉइंट पर धागा व्यापारी से 4 लाख रुपये की लूट, 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया

The Haryana

कपड़ा के व्यापारी से 1.40 लाख रुपए हड़पने का आरोपी भेजा जेल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!