हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में भेड़ और बकरियों को लूटने का मामला सामने आया है। दरियापुर के पास बदमाशों नेपरने (अंगोछा) फाड़कर 2 लोगों के हाथ-पैर बांध दिए और फिर एक गाड़ी में उनकी भेड़-बकरियां भरकर ले गए। बादली थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, चरखी दादरी के गांव बौंद निवासी रामकिशन और रोहतक जिले के गांव मदीना निवासी जयवीर, दरियापुर निवासी सन्नी की भेड़-बकरियों को चराने का काम करते हैं। रोजाना की तरह गुरुवार को भी दोनों दरियापुर के खेतों में 86 भेड़ और बकरियों को चराने गए थे।
भेड़-बकरियों को पेड़ की छांव में बैठाकर दोनों दूसरे पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। तभी उनके पास 4 युवक पहुंचे और पानी मांगने लगे। रामकिशन ने पानी देने से मना कर दिया। इसके बाद चारों ने रामकिशन व जयवीर को जमीन पर गिरा दिया। उनका परना (अंगोछा) फाड़कर दोनों के हाथ-पैर बांध दिए।
कुछ देर में ही 2-3 अन्य लड़के एक गाड़ी लेकर पहुंचे और 86 में से 20 भेड़-बकरियों को गाड़ी में भरकर ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मेन सड़क पर पहुंचकर रामकिशन ने सन्नी और पुलिस को वारदात के बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बादली थाना पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लिया।