हरियाणा की सबसे सुरक्षित जेलों में शुमार पानीपत की जिला जेल से एक बार फिर मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पूर्व में इसी जेल से करीब आधा दर्जन मोबाइल फोन व नशीले पदार्थ बरामद हो चुके हैं। जो जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। बहरहाल उप अधीक्षक जेल ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिसके आधार पर थाना में प्रिजन एक्ट की धारा 42ए के तहत मामला दर्ज करके गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।
किस-किस बंदी ने किया फोन इस्तेमाल, पुलिस करेगी जांच
उप अधीक्षक जिला जेल गीता रानी ने थाना औद्योगिक सेक्टर-29 पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुवार को जिला जेल में जेल अधीक्षक के नेतृत्व में सभी जेल अधिकारियों व जेल गार्द द्वारा पूरी जेल की तलाशी करवाई गई। तलाशी के दौरान सुरक्षा वार्ड नम्बर 1 के बाहरी एरिया से 1 मोबाइल फोन व दो बैटरी बरामद हुई हैं।
बरामद मोबाइल फोन केचोडा कम्पनी का है, जिसका ईएमईआई नम्बर मिटाया गया है। उक्त मोबाइल की ईएमइआई नम्बर का पता लगाकर उसकी सहायता से कॉल डिटेल निकलवाते हुए यह पता लगाया जाए कि इस मोबाइल का उपयोग करके जेल से बाहर किन-किन लोगों से बातचीत की गई है व किस-किस बंदी ने फोन का इस्तेमाल किया है। शिकायत के साथ ही बरामद मोबाइल फोन व बैटरियां पुलिस को सौंपी गई हैं।