The Haryana
All Newsनई दिल्लीपानीपत समाचारहरियाणाहादसा

मूनक पुल के पास हुए कार हादसे में युवक की मौत; बाइक पर करनाल लौट रहा था; आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार

हरियाणा के पानीपत जिले में कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है। मूनक नहर पुल के पास हादसा हुआ। गोहाना नंबर की तेज रफ्तार कार ने करनाल निवासी बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक कार समेत मौके से फरार हो गया।

घायल युवक को पीछे आ रहा पड़ोसी तुरंत सिविल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। आज पोस्टमार्टम होगा। प्रत्यक्षदर्शी पड़ोसी की शिकायत पर आरोपी कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करके पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है। मृतक 5 व 8 साल के दो बेटे और 10 वर्षीय बेटी का पिता था।

आरोपी कार से नीचे भी उतर कर आया

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में विजय ने बताया कि वह तहसील बल्ला जिला करनाल का रहने वाला है। 17 अप्रैल को वह अपने पड़ोसी श्रवण कुमार (32) निवासी बल्ला के साथ पानीपत से गांव के लिए वापस चला था। दोनों अलग-अलग बाइक पर थे। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे का समय होगा। जब वे दिल्ली पैरलल नहर रोड पर मूनक पुल के पास पहुंचे तो श्रवण के साथ हादसा हो गया।

श्रवण की बाइक को सिठाणा पुल की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। हालांकि श्रवण बिल्कुल सड़क की साइड में चल रहा था, लेकिन आरोपी कार चालक लापरवाही से चला रहा था। टक्कर लगने के बाद श्रवण नीचे गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। आरोपी कार चालक ने कुछ दूरी पर अपनी कार को रोका व उनकी तरफ भी आया, मगर श्रवण की हालत देखकर भाग गया।

कार का नंबर HR11N6434 सफेद स्विफ्ट डिजायर थी। घायल श्रवण को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related posts

करनाल में विभाग ने मिडे -मिल मे बाजरे के पकवानो स्वाद चखगें स्कूली बच्चे

The Haryana

हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने मार्केटिंग बोर्ड को दिए आदेश, डायरिया से मरने वालों को मिलेगा 5 लाख रुपए मुआवजा

The Haryana

ओपी चौटाला पर बनी फिल्म “दसवीं” , अभिषेक बच्चन ने निभाया किरदार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!