श्रवण कुमार बने वरिष्ठ उप प्रधान व सन्नी को बनाया गया उप प्रधान..
पीपल वेलफेयर सोसाइटी की बैठक पंजाब के समाना शहर में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रधान अब्दुसमद की प्रधानता में हुई और आगे सोसाइटी के विस्तार करते हुए पंजाब व हरियाणा के कैथल जिले के पदाधिकारियों की निर्विरोध नियुक्ति की गई। कैथल जिले के लिए अमित कुमार को प्रधान चुना गया और श्रवण कुमार वरिष्ठ उप प्रधान व सन्नी को उप प्रधान बनाया गया।
इसके अलावा दीपक को सीनियर जनरल सेक्रेटरी व अमन कुमार को जनरल सेक्रेटरी बनाया गया। विक्की ओर रोबिन सिंह को सीनियर सेक्रेटरी बनाया गया व प्रवेश को सेक्रेटरी बनाया गया। जॉइन सेक्रेटरी रामनिवास व सुनील कुमार को कैशियर के रूप में जिम्मेवारी मिली। सभी पदाधिकारियों ने समाज हित के लिए व सोसाइटी के अनुरूप कार्य करने की बात कही।