हरियाणा के हिसार नगर में एक सप्ताह पहले यूनियन बैंक आफ इंडिया में हुई 16.19 लाख रुपए की डकैती के मामले में पुलिस पांचों डकैतों को काबू कर लिया है। STF और पुलिस ने पहचान के बाद इनको दबोचा। सोमवार को कोर्ट में पेश कर इनको रिमांड पर लिया गया है। वारदात के खुलासे के बारे में दोपहर बाद STF के SP सुमित कुमार और हिसार के SP लोकेंद्र सिंह बैंक डकैती के संबंध में पत्रकार वार्ता में पूरी जानकारी देंगे।
बता दें कि पिछले सोमवार को हरियाणा के हिसार में सोमवार दोपहर को दिनदहाड़े यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) में डाका पड़ गया। बैंक में घुसे 4 हथियारबंद युवकों ने बैंक स्टाफ के साथ यहां मौजूद ग्राहकों को भी गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया। एक आरोपी बाहर गाड़ी में था। सब कुछ इतना तेजी से हुआ कि बैंक कर्मियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। युवक यहां से 16 लाख 19 हजार रुपए कैश लूट कर फरार हो गए।
हिसार के आजाद नगर क्षेत्र में सीआर ला कॉलेज के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है। सोमवार दोपहर को बैंक में आम दिनों की काम काज चल रहा था। कर्मियों के साथ यहां ग्राहक भी पहुंचे हुए थे। बैंक में तब हड़कंप मच गया, जबकि चार नकाबपोश युवक बैंक में पहुंचे। युवकों ने गेट पर खड़े बैंक गार्ड को दबोच लिया। उसकी दोनाली बंदूक को कब्जे में ले लिया। विरोध करने पर गार्ड के साथ मारपीट की गई।