The Haryana
All Newsक्राइमपलवल समाचार

किडनैप करके विवाहिता से दुष्कर्म- पति को बंधक बना पीटा, बदनाम करने का डर दिखा हड़पे सवा

हरियाणा के पलवल में हथियार के बल पर विवाहिता का अपहरण उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने दुष्कर्म करने के बाद उसे बदनाम करने का डर दिखा कर 1 लाख 30 हजार भी हड़प लिए। इसका जब विरोध किया गया तो आरोपी के भाई और माता-पिता ने पीड़िता के पति को बंधक बनाकर उसे पीटा। कैंप थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस जांच अधिकारी अनिता ने बताया कि शहर की एक कॉलोनी निवासी विवाहिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसे योगेश नाम का युवक परेशान करता था। आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर कहीं से ले लिया और बार-बार फोन करने लगा। जिससे वह परेशान हो गई।

कनपटी पर कट्‌टा लगाकर गाड़ी में बैठाया

इस बीच 22 अप्रैल को आरोपी ने उसके पास फोन कर कहा कि जरूरी बात करनी है। आज के बाद परेशान नहीं करूंगा। पीड़िता आरोपी के बहकावे में आ गई और उसके बुलाए स्थान पर पहुंच गई। पीड़िता का आरोप है कि उसके वहां पहुंचते ही आरोपी ने उसकी कनपटी पर देसी कट्टा लगा दिया और जबरन गाड़ी में डालकर हाईवे पर ले गया।

सुनसान जगह पर ले जाकर किया दुष्कर्म

आरोपी उसे सुनसान जगह ले गया। यहां उसके साथ हथियार के बल पर दुष्कर्म किया और कहा कि उसे डेढ़ लाख रुपए की जरूरत है या तो दे दे नहीं तो बदनाम कर दूंगा। पीड़िता ने घर से लाकर उसे 1.30 लाख रुपए दे दिए। पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने जब उससे पैसे मांगे तो उसने अपने पति को सच्चाई बता दी।

आरोपी के भाई और माता-पिता ने बंधकर बनाकर पाटी

इसके बाद पीड़िता अपने पति के साथ आरोपी योगेश उर्फ छोटूराम के घर पहुंची और उसके भाई हरबीर व माता-पिता से शिकायत की। जिस पर आरोपी योगेश के भाई व माता-पिता ने उसके पति को घर के अंदर खींचकर कमरे में बंद कर लिया और मारपीट करते हुए अपमानित किया। जिससे दोनों दुखी होकर अपने घर लौट आए। इसके बाद पीड़िता ने 23 अप्रैल की रात को अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन उसके पति की नींद खुल गई और उसे बचा लिया। जिसके बाद दोनों आरोपियों की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे।

Related posts

 बजट में हुआ ऐलान, शहरों में महंगा किराया नहीं करेगा परेशान, फैक्ट्री के पास ही सरकार सस्ते रेंट पर देगी घर

The Haryana

हरियाणा ; पब बार मे एंट्री के दौरान गेट पर खड़े बाउंसर ने महिला मित्र के साथ अश्लील छेड़छाड़ ; मैनेजर और 6 बाउंसर गिरफ्तार

The Haryana

छात्रों का जोखिम भरा सफर- किसी को चिंता नहीं, हिसार में रोडवेज की बसों में लटक कर जाते स्कूल-कॉलेज

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!