The Haryana
All Newsसिरसा समाचारहादसा

c

हरियाणा के सिरसा में सड़क हादसे में युवक की मौत मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए आज मृतक के परिजनों ने सिरसा के पुलिस अधीक्षक (SP) को ज्ञापन सौंपा। 4 अप्रैल को प्रिंस हादसे का शिकार हुआ था। हादसे को 3 हफ्ते का समय हो चुका है, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। पीड़ित परिवार ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की।

मृतक की माता पूनम और भाई राजेन्द्र कुमार ने बताया कि 4 अप्रैल को प्रिंस कुमार खाना खाने के बाद सैर करने के लिए मिल्क प्लांट के पास गया था तभी एक गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी थी। हादसे में प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया था। यहां 5 अप्रैल को उसकी मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी का नंबर कीर्तिनगर पुलिस चौकी को दे दिया गया था, लेकिन करीब 3 हफ्ते बीत जाने के बावजूद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पीड़ित परिवार ने सिरसा पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Related posts

कैथल में अपराधी ने कोर्ट में किया सरेंडर, भरी पंचायत में सरपंच के भाई पर चलाई थी गोली

The Haryana

फतेहाबाद के टोहाना में होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म; 3 दोषियों को 20-20 कैद और जुर्माना भी लगाया

The Haryana

40 साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया ने किया था कमाल, क्रिकेट विश्व कप जीतकर तोडा था विंडीज का घमंड

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!