The Haryana
All Newsक्राइमरेवाड़ी समाचार

नकली सोना गिरवी रखकर ठगी-रेवाड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा से हुई धोखाधड़ी

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने का मामला सामने आया है। 4 लोगों ने गोल्ड लोन के नाम पर 20 लाख से ज्यादा रुपए बैंक से ले लिए। सोने की जांच की गई तो वह नकली निकला। बैंक ने रिकवरी के नोटिस भी भेजे, लेकिन पैसा नहीं मिला। कोसली थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के कस्बा कोसली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर आशीष नरूला ने बताया कि कोसली के गांव झाल निवासी धर्मबीर, रिंकू रानी, गांव लुहाना निवासी सुनील कुमार व झज्जर के गांव तुम्बाहेड़ी निवासी सुमन ने गोल्ड लोन स्कीम के तहत उनकी ब्रांच में आवेदन किया था। बैंक ने आवेदकों द्वारा दिए गए सोने के आभूषण की शुद्धता की जांच कराई।

चारों आरोपियों को अलग-अलग तारीख पर लाखों रुपए लोन पास करके दे दिए दिए। धर्मबीर को 16 जनवरी 2021 को 2 लाख 90 हजार, रिंकू रानी को 23 नवंबर 2020 को 4 लाख 48 हजार और 27 जनवरी 2021 को 4 लाख 88 हजार 250 रुपए, सुनील कुमार को 1 मार्च 2021 को 2 लाख 9 हजार रुपए तथा 12 मार्च 2021 को 2 लाख 64 हजार रुपए दिए गए।

सुमन को 30 मार्च 2021 को 2 बार में 2 लाख 20 हजार और 1 लाख 58 हजार रुपए गोल्ड लोन रखने पर दिए गए। बैंक को आरोपियों द्वारा रखे गए सोने की शुद्धता पर शक हुआ। इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लैब से फिर से सोने की जांच कराई गई तो शातिरों द्वारा किए गए असली खेल का पता चल गया। लैब में हुई जांच में सोना नकली पाया गया।

कुल गहनों में कुछ ग्राम ही सोने की शुद्धता मिली, जबकि 50 से 60 प्रतिशत तक सोना नकली मिला। इतना ही नहीं आरोपी गिरवी रखे सोने को बैंक से वापस भी लेने नहीं पहुंचे। इसके बाद बैंक ने आरोपियों को रिकवरी के नोटिस भेजे, लेकिन आरोपियों ने उसका भी जवाब नहीं दिया। रिकवरी की रकम 20 लाख रुपए से ज्यादा है। इसलिए आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई।

लेकिन कोसली थाना पुलिस ने मामले को लटकाए रखा तो बैंक मैनेजर की तरफ से एसपी को शिकायत दी गई। अब एसपी के आदेश पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बैंक के साथ धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है।

Related posts

हरियाणा पुलिस में बड़ा बदलाव , ड्यूटी के दौरान मोबाइल और सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पाबंदी

The Haryana

सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला, कही ये बड़ी बात

The Haryana

नूंह में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बैन, फेसबुक-व्‍हाट्सएप नहीं चलेंगे, कई अहम रास्ते भी रहेंगे बंद

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!