The Haryana
All Newsयमुनानगर समाचारराजनीति

विधायक डॉ. बीएल सैनी बोलें-लोकल बॉडी पंचायती राज इंस्टीट्यूशन की कमेटी देखेगी विकास कार्य

विधायक डॉ. बीएल सैनी ने बुधवार को अपने कार्यालय पर हुई पत्रकारवार्ता में कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशानुसार जो विभिन्न कमेटियां बनाईं गईं हैं, उनमें एक-एक कमेटी में करीब 10-10 विधायक लिए गए हैं। यह कमेटियां विधानसभा के अंदर अपनी मीटिंग लेने के अलावा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का भी दौरा करेंगी। उन्होंने विधानसभा के स्पीकर को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि उन्हें अर्बन लोकल बॉडी और पंचायती संस्थानों की कमेटी का मेंबर बनाया जाए। इसलिए उपरोक्त कमेटी रादौर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करे और जो विकास के कार्यों के लिए विधायक के द्वारा या सरकार द्वारा पैसा दिया गया है, मौके पर जाकर यह जांच करे कि उस पैसे से किस गांव में विकास के काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद भी अधिकारी विकास के कार्यों के अंदर अनदेखी कर रहे हैं। उनके खिलाफ जो भी कार्रवाई बनती है, वह की जाए। इसी को देखते हुए अगले हफ्ते लोकल बॉडी पंचायती राज इंस्टीट्यूशन की कमेटी, जिसके चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता विधायक हैं, दौरा करेंगे। विकास के कार्यों को चेक किया जाएगा। माैके पर कमल घेसपुर, गुरमीत सिंह, रणधीर सिंह अलीपुरा, रामचंद्र सैनी, विशाल, अजय कुमार, पवन कंबोज व प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।

Related posts

पंचकूला ​​​​​​​में कल गौसेवा सम्मान समारोह, सीएम सैनी बेसहारा गौवंश के लिए लागू करेंगे नई योजनाएं

The Haryana

चंडीगढ़ में नगर निगम बैठक आज; पक्ष और विपक्ष में कई मुद्दों पर टकराव की स्थिति, शहर के विकास कार्यों को लेकर होगी चर्चा

The Haryana

हिसार में आज पुष्प मेला शुरू, वैज्ञानिक देंगे नई तकनीकों की जानकारी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!