The Haryana
All Newsपानीपत समाचारहादसा

14 साल का लड़का चला रहा था क्रेन, दादा के साथ कॉलेज जा रही छात्रा को कुचला

हरियाणा के पानीपत जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिले बाबरपुर मोड़ पर दादा के साथ कॉलेज जा रही छात्रा को क्रेन ने कुचल दिया. छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दादा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं क्रेन चालक को लोगों ने पकड़ लिया. क्रेन चालक नाबालिग बताया जा रहा है.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया बाबरपुर मोड़ पर कॉलेज जा रही छात्रा को क्रेन ने कुचल दिया, जिससे उसकी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. इस दौरान लोगों ने पाया कि क्रेन चलाने वाला चालक भी नाबालिग था. हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बच्ची के शव को तुरंत सिविल अस्पताल भिजवाया गया. वहीं सदर थाना पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है. 19 साल की साक्षी बाबरपुर मंडी की रहने वाली थी. साक्षी इंजीनियरिंग की फर्स्ट ईयर की छात्रा थी. 65 वर्षीय दादा सुभाष उसे कॉलेज छोड़ने जा रहे थे.

Related posts

सड़क दुर्घटना में घायल की जान बचाने वालों को मिलेंगे 5000 रुपये,

The Haryana

पूर्व CM ओपी चौटाला की बढ़ी मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोर्ट पहुंचे, ED ने जब्त की 3.68 करोड़ की प्रॉपर्टी

The Haryana

हरियाणा में राव इंद्रजीत की नाराजगी से BJP में हलचल,  दूसरी तरफ जाते लड़खड़ाए मुख्यमंत्री नायब सैनी

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!