The Haryana
All News

शख्‍स ने साली और बेटी को बीच सड़क पर मारी गोली- खुद को भी उड़ाया

इस वक्‍त की सबसे बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है. यहां दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है. शख्‍स ने पहले अपनी बेटी और साली की दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मारकर हत्‍या कर दी. इसके बाद आरोपी ने

 खुद को भी गोली से उड़ा लिया.

तिहरे हत्‍याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोग भी भौंचक्‍के रह गए. तत्‍काल इस वीभत्‍स घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर बड़ी संख्‍या में पुलिसवाले पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस का कहना है कि पारिवारिक कलह की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है.

पटना पुलिस लाइन में दिनदहाड़े ट्रिपल मर्डर की घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्‍या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. पुलिस के आलाधिकारी भी घटनास्‍थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया है. जानकारी के अनुसार, मृतक महिला पटना सचिवालय में काम करती थी. द‍िनदहाड़े बीच सड़क पर इस हत्‍याकांड को अंजाम देने से आसपास दहशत का माहौल है. पुलिस फिलहाल घटनास्‍थल को सील कर सबूत इकट्ठा करने में जुटी है. पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्‍लों ने बताया कि उन्‍हें 12:40 बजे पुलिस कॉलोनी में ट्रिपल मर्डर की घटना के बारे में सूचना मिली थी. उन्‍होंने बताया कि प्रत्‍यक्षदर्शियों से भी इस बाबत पूछताछ की गई है.

पार‍िवारिक कलह में हत्‍याकांड को दिया अंजाम

एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्‍लों ने बताया कि ट्रिपल मर्डर की इस वारदात को पारिवारिक कलह में अंजाम दिया गया है. उन्‍होंने बताया कि राजीव कुमार नाम के शख्‍स ने इस हत्‍याकांड को अंजाम दिया है. मृतकों की पहचान संस्‍कृति (आरोपी की बेटी) और शशिप्रभा (राजीव की साली और पूर्व पत्‍नी) के तौर पर की गई है. एसएसपी ने बताया कि राजीव कुमार की पहली पत्‍नी का नैचुरल वजहों से निधन हो गया था. पहली पत्‍नी से उनको एक बेटी थी. इसके बाद राजीव ने पहली पत्‍नी की बहन (शशिप्रभा) और अपनी साली से दूसरी शादी कर ली थी. आपसी मनमुटाव की वजह से राजीव और शशिप्रभा का तलाक हो गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद शशिप्रभा ने दूसरी शादी कर ली थी.

बेगूसराय से कर रहा था पीछा

पुलिस ने बताया कि राजीव बेटी को अपने पास रखना चाहता था, लेकिन वह उनके साथ नहीं रहना चाहती थी. इसको लेकर राजीव का शशिप्रभा के साथ कलह होता रहता था. इस बीच दोनों का तलाक हो गया और शशिप्रभा ने दूसरी शादी कर ली थी. मानवजीत सिंह ढिल्‍लों ने बताया कि राजीव इससे काफी क्षुब्‍ध रहता था. उन्‍होंने बताया कि गुरुवार को ये लोग बेगूसराय से आ रहे थे. राजीव कुमार उनका पीछा कर रहा था. राजीव कुमार ने संस्‍कृति और शशिप्रभा की गोली मारकर हत्‍या कर दी और खुद को भी गोली से उड़ा लिया.

Related posts

CM ने अखंड भारत यात्रा को दी हरी झंडी:हरियाणा में 131 लड़कियों का दल मानवता का संदेश देगा

The Haryana

प्रसिद्ध भीमेश्वरी देवी के धाम पर माथा टेक वापस लौट रहे थे- रास्ते में गन पॉइंट पर रुकवाई गाड़ी

The Haryana

आपदा को लेकर नोएडा प्रशासन अलर्ट जारी किया ,बनाये गए बाढ़ को लेकर कंट्रोल रूम , हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!