हरियाणा के पानीपत शहर में लालबत्ती चौक स्थित एक होटल में युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली है। शव को कमरे में पड़ा देख होटल संचालक ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
शव के पास से मिले दस्तावेजों से उसके परिजनों का मोबाइल फोन नंबर तलाश कर उनसे संपर्क किया गया। सूचना मिलने पर परिजन भी तुरंत मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता ने पुलिस को दो सगे भाई फाइनेंसरों पर लेन-देन के चलते दबाव बनाने का आरोप लगाया है। शव को सिविल अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
फाइनेंसरों की टोक से था मानसिक रूप से परेशान
जानकारी देते हुए गांव जोशी निवासी वेदपाल ने बताया कि उसका बेटा अश्वनी 30 वर्षीय गांव में ही मेडिकल स्टोर संचालित करता है। उसका गांव के दो सगे भाई फाइनेंसर दिनेश व रोहतास पुत्र महिपाल के साथ लेना-देना था। अश्वनी ने उनसे 70 हजार रुपए लिए थे, जो वह दे चुका था। मगर आरोपी उस पर हर बार ब्याज लगाकर और रुपए ले लेते थे।
आरोपी उससे इस ऐवज में कई लाख रुपए ले चुके थे। इसके बावजूद भी वे अश्वनी पर पर रुपए देने का लगातार दबाव बना रहे थे। अश्वनी को आते-जाते अभ्रद भाषा में टोकते थे, जिससे अश्वनी बेइज्जती महसूस कर गया। अश्वनी मानसिक रुप से परेशान रहता था। मृतक तीन बहनों का एकलौता भाई था। वह शादीशुदा भी था।