हरियाणा के हिसार में एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर उससे 2 लाख 60 हजार ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना आजाद नगर में दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पुलिस को दी शिकायत में हिंदवान गांव निवासी प्रदीप ने कहा कि मुझे एक दिन सोनिया नाम की लड़की का फोन आया। लड़की ने उसके साथ बात करनी शुरू कर दी, लेकिन उसे उसकी बातों पर शक हुआ। इस पर उसने लड़की का नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया, लेकिन इसके बाद वह दूसरे नम्बर से उसे फोन करने लगी।
अस्पताल में भाई को खाना देने की कही थी बात
18 अप्रैल को उसे लड़की का फोन आया तो उसने कहा कि मेरी पत्नी बीमार है, जोकि जिंदल अस्पताल हिसार में दाखिल है। इसके बाद 19 अप्रैल को दोबारा लड़की का फोन आया और उसने कहा कि मेरा भी भाई बीमार है और जिंदल अस्पताल में दाखिल है। आप अस्पताल में जाते समय मेरे को साथ में ले जाना, क्योंकि मुझे भाई को खाना देकर आना है।
सोनिया को लेने गया था
इस पर वह अपनी गाड़ी से अस्पताल जाते समय सोनिया द्वारा बताए गए पते पर कैमरी रोड पर धन्यवाद बोर्ड के पास चला गया, जहां सोनिया खड़ी थी। उसने मेरे को कहा कि आप दो मिनट मेरे घर पर आ जाओ मैं खाना टिफिन में पैक करवा लेती हूं। मैं उसके कहने पर उसके घर पर चला गया तो वहां पर मुझे एक और लड़की मिली और उसने कहा कि खाना डाल रहे हैं।
7 से 8 युवकों ने की पिटाई
उसके तुरंत बाद 7-8 लड़के और औरत जिस कमरे में मैं बैठा थे वहां आ गए और आते ही मेरे साथ मार पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद सोनिया वहां आई और उसके साथ गंदी हरकत दी। सोनिया ने मेरी जबरदस्ती फोटो खींच ली और उसके तुरंत बाद मेरे दूर के रिश्तेदार सुरज सोनी का मुझे फोन आया।
राजीनामा के लिए मांगे थे 10 लाख
मैंने सुरज सोनी से जब बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा फोन छीन लिया। आरोपियों ने सुरज सोनी से बात की और उसके 5-6 मिनट बाद सूरज मेरे पास पहुंच गया। यहां उसने मुझे कहा कि तेरा तो 376 का चालान करवाएंगे और अगर तेरे को बचना है तो राजीनामा कर लो। यह राजीनामा में 10 लाख रुपए मांग रहे हैं। इस पर मैंने कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं है और मेरी घरवाली बीमार है। वहां पर रुपए लग रहे हैं। बात करते-करते 2 लाख रुपए में फैसला होना तय हुआ।
पूरे मामले में सुरज सोनी की मिली भगत
प्रदीप ने कहा कि सुरज सोनी की मिली भगत से यह सारा काम हुआ है. क्योंकि सुरज सोनी को मेरे खाते का पता था और वह यह भी जानता था कि खाते में कितने रुपए हैं। इसके बाद 2 लाख रुपए उन्हें गुगप पे और 30,000 रुपए का एक चेक सूरज सोनी को दे दिया।
चेक भी क्लीयर हो गया और नगद पैसे भी ले लिए
जब सूरज ने चेक को बैंक में लगाया तो वह क्लीयर नहीं हुआ। इस पर सूरज ने कहा कि 30,000 रुपए नगद दे दे या फिर गूगल या फोन पे कर दो। ऐसे में मैंने फिर 30,000 रुपए सुरज सोनी को गुगल पे कर दिए। इसके बाद जब उन्होंने मुझे छोड़ा तो कुछ समय बाद ही चेक जो मैंने दिया था वह भी बैंक में क्लीयर हो गया। इस बारे में पता चला तो मैंने सुरज सोनी से कहा कि तुमने मेरे से 30 हजार रुपए भी ले लिए और चेक भी क्लीयर करवा लिया।
पैसे ऐंठने का गिरोह है
इस पर सुरज सोनी ने कहा कि वह 30 हजार शाम को वापस दे देगा। जब अगले दिन सुरज सोनी से 30 हजार रुपए मांगे तो उसने मेरे को कहा कि तो आरोपियों ने मेरे साथ पिटाई करके मेरे से जबरदस्ती 30 हजार रुपए ले लिए ओर मोटरसाइकिल भी छीन ली। उसके बाद शक सुरज सोनी पर हुआ कि इन लोगों ने पैसे ऐंठने का गिरोह बना रखा है।
जान से मारने की धमकी दी
जब मैंने सुरज सोनी की बैंक डिटेल चेक करवाई तो उसने मेरे से जो रुपए लिए थे वह कुछ उसने अपने गिरोह के सदस्यों के बीच में अलग-अलग बांटे हुए थे। मुझे पूरा शक है कि सुरज सोनी भी इस गिरोह का सदस्य है। प्रदीप ने कहा कि 27 अप्रैल की शाम को करीबन साढ़े 9 बजे के पास सुरज सोनी का फोन आया कि इसमे मेरा नाम किसी भी सुरत में आया तो मैं तुझे व तेरे परिवार को जान से मारने दूंगा। इसकी रिकॉर्डिंग मेरे फोन में दर्ज है।
मामला दर्ज
प्रदीप ने कहा कि आरोपियों ने मेरा वाट्सएप हैक कर लिया है और मेरे इस वाट्सएप से मेरे रिश्तेदारों, बहनों और अन्य दोस्तों के पास गलत व अश्लील मैसेज भेज रहे हैं। पीड़ित ने आरोपोयों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 323/294/384/506/120B IPC के तहत मामला दर्ज किया है।