The Haryana
All Newsक्राइमपानीपत समाचार

युवक के साथ मारपीट-लूटपाट-पानीपत के समालखा में दो भाइयों ने अंजाम दी वारदात

हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे में टेलीकॉम का काम करने वाले युवक के साथ दो सगे भाइयों ने मारपीट व लूटपाट की। आरोपियों के खिलाफ पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर दोनों भाइयों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 324, 341, 34, 506, 379, 452 के तहत केस दर्ज करके मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पहले भी किया था प्रयास

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में दिनेश कुमार ने बताया कि वह गांव नरायणा का रहने वाला है। 27 अप्रैल की शाम करीब साढ़े 5 बजे वह सिद्धांत निवासी नरायणा समालखा के साथ अपने गांव नरायणा जा रहा था। रास्ते में कमल टेलीकॉम से उन्होंने 11000 रुपए लिए थे, जिनमें से 9 हजार रुपए सिद्धांत के पास थे और दो हजार रुपए दिनेश के पास थे। सुलेंद्र व संदीप निवासी नरायणा समालखा फाटक से ही उनके पीछे लगे थे।

वे बाइक पर थे। नरायणा पुल से करीब 500 मीटर पहले सुलेंद्र व संदीप ने उनकी बाइक के आगे अपनी बाइक अड़ा दी। दिनेश और सिद्धांत किसी तरह वहां से बच निकले। दिनेश का कहना है कि वह डर की वजह से सिद्धांत के घर मे छिप गया। मगर दोनों आरोपी भाई सिद्धांत के घर में जबरदस्ती घुस गए और उसे घर में ही बेरहमी से मारने-पीटने लग गए, जिससे उसे काफी चोटें लगी हैं। सिद्धांत के घरवालों और पड़ोसियों ने उसे उनके चुंगल से छुड़वाया।

आरोपियों ने उसकी जेब से 2 हजार रुपए निकाल लिए। आरोपियों ने जाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

Related posts

जेल से छूटकर डेरा प्रमुख 3 दिन में केवल 2 बार परिवार से मिला, हनीप्रीत को भी ज्यादा समय नहीं दिया

The Haryana

कैथल के सुभाष नगर के डिपो में सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी ;424 किलो गेहूं कम मिली

The Haryana

केंद्रीय बजट- निर्मला के पिटारे से हरियाणा को बड़ी आस, केंद्र की योजनाओं में मिलेंगे 63280 करोड़

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!