The Haryana
All Newsरेवाड़ी समाचार

लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित, अघोषित बिजली कटों ने छुड़ाए लोगों के पसीने

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में गर्मी का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। शनिवार सुबह से ही सूर्यदेव की तल्खी शुरू हो गई। वहीं बिजली के अघोषित कट के कारण लोगों के पसीने छूट रहे हैं। पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से अब पानी का संकट भी खड़ा हो गया है। आज अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही गर्मी ने पिछले 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अप्रैल में ही गर्मी पीक पर पहुंचने से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होता दिख रहा है। अमूमन हर साल मई और जून के माह में इस तरह की गर्मी पड़ती है, लेकिन इस बार अप्रैल में ही लोग प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे है।

आज आधा डिग्री तापमान की बढ़ोतरी संभव

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान में भी आधे से एक डिग्री की बढ़ोतरी संभव है। सुबह से ही लू चलने लगी है। गर्म हवाओं की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।

हर घंटे बिजली के कट, पसीने छूटे

रेवाड़ी में गर्मी के साथ बिजली निगम का सितम भी जारी है। दिन रात बिजली के कटों की भरमार है। शुक्रवार रात भी ग्रामीण इलाका तो छोड़ो शहर में ही लोगों को 5 घंटे भी बिजली नहीं मिल पाई। कई इलाकों में तो रात से सुबह यानी 10 घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली निगम ने कटों का भले ही शेड्यूल जारी कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद अघोषित कट लगातार लग रहे है, जिससे गर्मी में लोगों की नींद उड़ गई है।

पेय पदार्थो की डिमांड बढ़ी

प्रचंड गर्मी का दौर शुरू होते ही पेय पादर्थो की डिमांड बढ़ गई है। चिकित्सक भी गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी या अन्य पेय पदार्थ पीने की सलाह दे रहे है। हालांकि डिमांड बढ़ने के साथ नकली पेय पदार्थ भी मार्केट में खूब बिक रहे हैं। इसके साथ ही गर्मी की वजह से बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं। उल्टी-दस्त, डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Related posts

गांव चूहड़माजरा व बेगपुर में पंच पद के लिए उप चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए

The Haryana

भिवानी बोर्ड ने शुरू की बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन, 23 तक होगी जांच; परिणाम 24-25 जनवरी को जारी करने की तैयारी

The Haryana

पिता के सामने हादसे में बेटे की मौत- बुझा घर का चिराग; पानीपत में चौटाला रोड पर हुआ एक्सीडेंट, काम खत्म करके पैदल जा रहे थे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!