जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी की 80 सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आज 6 खंडों में किया जा रहा है। दाखिले के लिए 4200 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, यानी एक सीट पर दाखिले की दौड़ में करीब 54 विद्यार्थी हैं।
कुल आवेदकों में से 75 प्रतिशत ग्रामीण हैं। वहीं घर से दूर बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने का बेटियों में ज्यादा क्रेज नजर आ रहा है, क्योंकि सग्गा गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए बेटियों के लिए आरक्षित महज 27 सीटों के लिए 2 हजार आवेदन आए हैं।
नवोदय विद्यालय में अपने बच्चों को पढ़ाने की कई अभिभावकों की इच्छा है, लेकिन विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं तक निशुल्क शिक्षा मिलेगी। इनके रहने, खाने, स्टेशनरी, वर्दी और किताबों का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
बेटियों के लिए कुल सीटों में से 33 प्रतिशत यानी 27 सीटें ही आरक्षित हैं। तमिलनाड़ू को छोड़कर देशभर में 662 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं, जहां दाखिलों के लिए मारामारी है। प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए विद्यार्थी कई दिनों से तैयारी में जुटे हैं।
खाली सीट पर 9वीं में दाखिले का मौका
जवाहर नवोदय विद्यालय सग्गा प्रिंसिपल जसराम सिंह यादव ने बताया कि चयन परीक्षा CBSE की ओर से ली जाएगी। आवेदन करने वालों में 75 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी हैं। कक्षा छठी के अलावा 9वीं में भी प्रवेश का मौका मिलता है, लेकिन यह अवसर तब दिया जाता है, जब कोई विद्यार्थी बीच में पढ़ाई छोड़े। सीट खाली होने की सूरत में ही प्रवेश परीक्षा के आधार पर 9वीं में दाखिला देते हैं।
परीक्षा के लिए सभी खंडों में बनाए केंद्र
प्रवेश परीक्षा के लिए सभी छह खंडों में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 तक होगी। विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा के लिए विद्यार्थियों ने कक्षा 5वीं में अक्टूबर, नवंबर व दिसंबर 2021 में जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठी में प्रवेश के लिए फार्म भरे थे। अब वह विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परिणाम जून में जारी होंगे।
इन बातों का रखें ध्यान
पेपर ऑफलाइन मोड में होगा। निर्धारित परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र लेकर जाएं। प्रवेश पत्र पर स्कूल प्रिंसिपल के हस्ताक्षर होने चाहिएं। प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सामान्य कलाई घड़ी को छोड़कर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, गैजेट को लेकर जाने अनुमति नहीं है। परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र और काले, नीले बॉल पेन के अलावा कोई भी वस्तु न ले जाएं।