हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस ने दो नशा तस्करों को काबू कर उनके कब्जे से 10 हजार नशीली गोलियां बरामद की हैं। इससे पहले फरार होने के लिए नशा तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और फिर पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया।पकड़े गए तस्करों की पहचान पंजाब के खेराखुर्द निवासी भरत सिंह उर्फ चानण और फतेहाबाद के फव्वारा चौक निवासी मतीदास उर्फ पोपली के तौर पर हुई है। पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लगी।
सूचना कें बाद कार्रवाई
हरियाणा एंटी नारकोटिक (HNCB) सिरसा यूनिट को सूचना मिली थी कि दो युवक हिसार से नशे की गोलियां लेकर आ रहे हैं। टीम ने गांव खाराखेड़ी में नाकाबंदी कर दी। इस दौरान अग्रोहा से एक गाड़ी आती दिखाई दी। जब गाड़ी रोकने का इशार किया तो गाड़ी सवार युवकों ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार कर भागने का प्रयास किया। पुलिस वाले गाड़ी से नीचे उतरे तो उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया।
नशीली गालियों के 1 हजार पत्ते मिले
बताया गया है कि पुलिस व नशा तस्करों की गाड़ी में टक्कर होने के कारण गाड़ी बंद हो गई। इसी दौरान वहां पर खड़े पुलिस कर्मचारियों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। जब गाड़ी की जांच की तो 1000 नशे की गोलियों के पत्ते बरामद हुए। जिसमें 10 हजार नशे की गोलियां थी। इसको लेकर फतेहाबाद सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
दोनों को रिमांड पर लेंगे
HNCB के हिसार रेंज के डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि गांव खाराखेड़ी में बीती रात काे पुलिस ने नाकबांदी कर पंजाब के खेराखुर्द निवासी भरत सिंह उर्फ चानण और फतेहाबाद के फव्वारा चौक निवासी मतीदास उर्फ पोपली को गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। दोनों ने पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया था।