The Haryana
All Newsक्राइमपानीपत समाचारहरियाणा

2 मकानों और एक मोबाइल दुकान से लाखों का सामान ले उड़े चोर

हरियाणा के पानीपत जिले में चोरों का गिरोह पूरी तरह सक्रिय है। चोरों ने जिले में फिर 3 जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक मोबाइल दुकान पर चोरी करता हुआ आरोपी सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गया। तीनों पीड़ितों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

केस एक: मोबाइल दुकान से चोरी

सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में नेहा चौहान ने बताया कि वह नांगल खेड़ी की रहने वाली है। उसकी बिशन स्वरूप कॉलोनी में एक्सपर्ट मोबाइल ट्रेनिंग सेंटर के नाम से दुकान है। शुक्रवार सुबह वह दुकान पर थी। वह दुकान के पिछले हिस्से में काम कर रही थी। कुछ देर बाद वह दुकान के फ्रंट पर यानी काउंटर पर आई तो उसने देखा कि वहां उसका मोबाइल फोन नहीं है।

इसके बाद उसने देखा कि काउंटर के पास से एक अन्य मोबाइल फोन व गल्ले से नकदी भी गायब है। चोरी का संदेह होने पर उसने सीसीटीवी कैमरा चेक किया। जिस दौरान उसे कैमरे में एक शख्स दुकान के अंदर दाखिल होकर चंद सेकंडों में दो मोबाइल फोन व गल्ले से नकदी चुराता हुआ दिखाई दिया। गल्ले में करीब 6 हजार की नकदी थी। आरोपी वारदात करके मौके से फरार हो गया।

केस दो : पड़ोसी ने दी किराएदार महिला को चोरी होने की सूचना

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में शबाना ने बताया कि वह किराए के मकान में रहती है। शुक्रवार को उसके पड़ोसी राजेंद्र ने फोन कर उसे सूचना दी कि काला उर्फ सुरेंद्र ने तुम्हारे घर के ताले तोड़े हैं। घर के दरवाजे खुले हुए हैं। सूचना मिलने पर वह तुरंत घर पहुंची। जहां जाकर उसने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है। घर से दो बड़े गैस सिलेंडर, 1 जोड़ी पाजेब, दो हथफूल, कानों की बालियां समेत 5 हजार की नकदी गायब थी।

केस तीन: घर से 90 हजार की नकदी समेत आभूषण चोरी

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला नरगिस ने बताया कि वह गंगा राम कॉलोनी की रहने वाली है। वह 2 दिन से अस्पताल में गई हुई थी। घर पर उसकी मां व 12 साल का बेटा थे। जो कि दोनों ताला लगाकर गुरुवार शाम उसके पास अस्पताल आ गए थे।

शुक्रवार दोपहर बाद पड़ोसियों ने फोन कर घर के दरवाजे पर लटके ताले टूटे हुए होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर वह अस्पताल से घर पहुंची, तो उसने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था। घर से एक गले का सोने का लॉकेट, एक जोड़ी झुमके, चांदी की पायल व 90 हजार की नकदी गायब थी।

Related posts

सोनीपत: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर किसान से 24 लाख रुपये की धोखाधड़ी, FIR दर्ज

admin

कैथल के राजौंद गांव के विद्यालयों में प्रबंधन समिति गठित की ,और जिम्मेदारियां बताईं

The Haryana

कैथल में रणदीप सुरजेवाला को टिंबर एसोसिएशन ने दिया समर्थन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!