The Haryana
All Newsसिरसा समाचारहरियाणाहादसा

कूलर फैक्ट्री में आग-फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने पाया काबू,सदमे के बाद मालिक अस्पताल में

हरियाणा के सिरसा में बेगू रोड पर वीटा मिल्क प्लांट के समीप कूलर बनाने वाली फैक्ट्री चावला स्टील इंडस्ट्री में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरी फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड विभाग की 7 गाड़ी और डेरा सच्चा सौदा की दो गाड़ियां आग को काबू करने में लगी। आग लगने से फैक्ट्री में भारी नुकसान की बता कही जा रही है।

बड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

फैक्ट्री के संचालक हरभगवान सिंह लंबे समय से कूलर बनाने का कार्य कर रहे हैं। फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लग गई। आग की इस घटना की वजह से फैक्ट्री में रखे लाखों रुपए के कूलर व अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी इसके ठोस कारणों का तो पता नहीं लग पाया है। लेकिन प्रारंभिक तौर पर आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट-सर्किट बताई जा रही है। आग की सूचना फैक्ट्री कर्मचारियों ने स्थानीय दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही विभाग की अलग-अलग समय में नौ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग की इस घटना पर घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया।

मालिक सदमें में, अस्पताल में दाखिल

फैक्ट्री में लगी आग को देखकर संचालक सदमे में चला गया। इसके बाद बेहोश होकर गिर गया। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने उन्हें निजी अस्पताल में पहुंचाया। फैक्ट्री में लगी आग को देखते ही देखते काफी लोग घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों की भीड़ का हुजूम घटनास्थल पर जुट गया। सभी ने अपने स्तर पर आग की इस घटना पर काबू पाने का प्रयास किया।

Related posts

जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में तनेजा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया

The Haryana

कैथल में मार्केट फीस चोरी का खेल, 6 राइस मिलर्स से वसूला 1.86 लाख जुर्माना, जांच में पकड़ा जाएगा फर्जीवाड़ा

The Haryana

रेवाड़ी में बदमाशों ने जोमैटो डिलीवरी बॉय को मारी गोली, हुई मौत

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!