हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में शराब पीकर गालियां दे रहे एक युवक को टोकना शख्स की जान पर आ पड़ा। आरोपी ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दी। ट्रिगर दबाने से पहले पीड़ित की पत्नी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी का परिवार उसे छुड़ा ले गया। आसौदा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव खेड़ी जसौर का रहने वाला सुमित उर्फ ढाला अपने ही पड़ोस में रहने वाले अनिल कुमार के घर के बाहर खड़ा होकर शराब के नशे में गालियां दे रहा था। अनिल कुमार ने उसे गालियां देने से टोक दिया। उस वक्त तो वह चला गया, लेकिन सुबह वह अनिल कुमार के घर में पिस्तौल लेकर घुस गया।
आरोपी ने गोली मारने की नियत से सीधे अनिल की कनपटी पर पिस्तौल तान दी, लेकिन अनिल की पत्नी नीरज ने ट्रिगर दबने से पहले ही आरोपी सुमित को धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद अनिल और नीरज ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया और इसकी सूचना डायल-112 पर दी। शोर शराबा सुनकर अनिल का भाई सुरजीत भी घर में आ गया।
तीनों आरोपी को दबोच कर पुलिस का इंतजार ही कर रहे थे कि आरोपी सुमित की मां, भाई मनीष अनिल, सन्नी, राजेन्द्र और पप्पू उनके घर में घुस गए और मारपीट करते हुए आरोपी सुमित को उनके चंगुल से छुड़ा ले गए। मौके पर पहुंची आसौदा थाना पुलिस ने अनिल की शिकायत पर आरोपी सुमित व अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।