हरियाणा के करनाल जिले के असंध में उपलाना रोड पर सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। 60 वर्षीय नरेश शनिवार को अमावस्या पर पूजा अर्चना के लिए जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। असंध थाना के इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
गांव उपलाना हाल असंध निवासी रामनारायण ने बताया कि वह खेती बाडी का काम करता है। वे 3 भाई हैं। आज अमावस्या का दिन है। उसका बड़ा भाई 60 वर्षीय नरेश कुमार असंध से मोटर साइकिल प्लेटिना पर सवार होकर गांव उपलाना में पितरों के थान पर पूजा पाठ करने जा रहा था। कुछ देर बाद सत्यवान पुत्र किशना जाति राजपुत निवासी उपलाना का फोन आया कि तुम्हारे भाई का एक्सीडेंट हो गया है।
नरेश की डेड बॉडी हादसास्थल पर पड़ी है। फिर वह अपने परिवार वालों के साथ उपलाना रोड सतपाल जभाला के खेतों के सामने पहुंचा, जहां भाई नरेश की डेड बाॅडी पड़ी थी व सड़क पर मोटर साइकिल पड़ी थी। हादसा किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ था। वह नरेश कुमार को प्राइवेट व्हीकल का मदद से असंध सिविल अस्पताल में ले आए, जहां पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखा दिया।