The Haryana
All Newsकरनाल समाचारहरियाणाहादसा

सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत,अमावस्या पूजा के लिए बाइक पर जा रहा था

हरियाणा के करनाल जिले के असंध में उपलाना रोड पर सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। 60 वर्षीय नरेश शनिवार को अमावस्या पर पूजा अर्चना के लिए जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। असंध थाना के इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

गांव उपलाना हाल असंध निवासी रामनारायण ने बताया कि वह खेती बाडी का काम करता है। वे 3 भाई हैं। आज अमावस्या का दिन है। उसका बड़ा भाई 60 वर्षीय नरेश कुमार असंध से मोटर साइकिल प्लेटिना पर सवार होकर गांव उपलाना में पितरों के थान पर पूजा पाठ करने जा रहा था। कुछ देर बाद सत्यवान पुत्र किशना जाति राजपुत निवासी उपलाना का फोन आया कि तुम्हारे भाई का एक्सीडेंट हो गया है।

नरेश की डेड बॉडी हादसास्थल पर पड़ी है। फिर वह अपने परिवार वालों के साथ उपलाना रोड सतपाल जभाला के खेतों के सामने पहुंचा, जहां भाई नरेश की डेड बाॅडी पड़ी थी व सड़क पर मोटर साइकिल पड़ी थी। हादसा किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ था। वह नरेश कुमार को प्राइवेट व्हीकल का मदद से असंध सिविल अस्पताल में ले आए, जहां पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखा दिया।

Related posts

परिवहन मंत्री अनिल विज ने कैथल रोडवेज के दो कर्मचारियों को किया सस्पेंड, सफाई व्यवस्थाओं का लिया जायजा

The Haryana

भारत में अमेरिकी प्रोडक्ट्स होंगे सस्ते, ट्रंप के आने के बाद होंगा बड़ा फयदा

The Haryana

रोहतक मे कैंटर ने गलत दिशा से आकर ट्रक को मारी टक्कर, दोनो ड्राइवरों कि हुइ मौत, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!