कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 17 मई से शुरू होने वाली ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों व अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं को लेकर सोमवार को गाइडलाइन जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए व परीक्षा संबंधी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए पोस्ट ग्रेजुएट चतुर्थ सेमेस्टर, बी फार्मेसी चतुर्थ, छठा व आठवां सेमेस्टर और विधि सहित अन्य पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में संचालित करने का निर्णय लिया है।
इसकी अधिसूचना सोमवार को सभी संबंधित विभागाध्यक्षों, निदेशकों को ई-मेल के माध्यम से जारी कर दी गई है। इसके साथ ही गाइडलाइन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि छात्र हित हमारी पहली प्राथमिकता है। वर्तमान स्थिति को मद्देनजर रखते हुए कुवि प्रशासन ने इस बार ऑफलाइन मोड में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
परीक्षाओं को नकल रहित रखने के लिए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इन परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक इकाई से प्रश्न हल करने की बजाए प्रश्न-पत्र में दिए गए। किसी भी प्रश्न को हल करने की अनुमति होगी। इन परीक्षाओं को पूर्व की भांति बेहतर तरीके से लेने की योजना बनाई गई है।
उक्त सभी परीक्षाएं निर्धारित तिथि पर शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों में पूर्व की भांति परीक्षार्थियों पर सुपरवाइजरी स्टाफ की भी नियुक्ति होगी। किसी तरह का व्यवधान न हो। इसके साथ ही इन परीक्षा केन्द्रों में किसी तरह की गड़बड़ी व नकल की जांच के लिए विश्वविद्यालय व नोडल सेंटर्स द्वारा पर्यवेक्षक की नियुक्ति भी होगी।