The Haryana
All Newsअंबाला समाचारहरियाणा

महिला से 4 लाख की धोखाधड़ी-इंडियन ऑयल कंपनी में बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर लिए पैसे

हरियाणा के अंबाला में इंडियन ऑयल कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बलदेव नगर थाना पुलिस ने एक महिला सहित परिवार के चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सौंपी शिकायत में गांव धूलकोट निवासी लक्ष्मी देवी ने अपने ही गांव के अश्वनी राणा उर्फ पोपा, उसकी पत्नी ममता और पुत्र तुषार व कोहली पर नौकरी दिलाने के नाम पर 4 लाख की धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं।

लक्ष्मी देवी ने बताया कि अश्वनी राणा, उसकी पत्नी ममता और पुत्र तुषार व कोहली उसके पास इंडियन ऑयल का फार्म लेकर आए और कहा कि वे 4 लाख रुपए में उसके बेटे गांधी को इंडियन ऑयल अंबाला कैंट में नौकरी लगवा देंगे। उन्होंने 18 फरवरी 2021 को अपने घर पर ढाई लाख रुपए अश्वनी राणा, ममता, तुषार व कोहली को दे दिए। बाकी की रकम जॉइनिंग लेटर पर लेने की बात कही गई थी।

डुप्लीकेट जॉइनिंग लेटर दिखाया

लक्ष्मी ने बताया कि अक्टूबर माह में ये सभी उनके घर पर आए और कहा कि आपका जॉइनिंग लेटर आ गया है, लेकिन जॉइनिंग लेटर तभी मिलेगा जब बकाया डेढ़ लाख रुपए देने होंगे। उन्होंने बकाया डेढ़ लाख रुपए भी दे दिए। आरोपियों ने उसके बेटे गांधी को इंडियन ऑयल के पास जाकर डुप्लीकेट जॉइनिंग लेटर दिखाया और कहा कि आपकी जॉइनिंग 28 दिसंबर 2021 की है, लेकिन जॉइनिंग नहीं कराई।

आरोपी नहीं दे रहे पैसे

आरोपी गुमराह करते हुए बार-बार तारीख देते रहे। बताया कि 10 दिसंबर को बलदेव नगर पुलिस थाना में शिकायत सौंपी गई थी। शिकायत पर दोनों पक्षों को बुलाया गया था। इस दौरान ममता, तुषार व कोहली ने 4 लाख रुपए लौटाने की बात कहकर लिखित में समझौता किया था। उस वक्त आरोपी अश्वनी राणा जेल में बंद था। अब अश्वनी राणा जेल से बाहर आ चुका है, लेकिन उनके रुपए वापस नहीं लौटा रहा। कई बार पुलिस थाना में भी भुलाया गया, लेकिन आरोपी नहीं पहुंचे और लगातार पुलिस और उन्हें गुमराह कर रहे हैं।

Related posts

हरियाणा सरकार कराएगी केजरीवाल के खिलाफ FIR, यमुना के बयान पर बवाल

The Haryana

करनाल से संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता लापता:लाखों के जेवर व नकदी भी ले गई, 1 साल पहले हुई थी शादी

The Haryana

पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, शो के दौरान स्टेज पर चढ़कर गला पकड़ा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!