जिस प्रदेश में बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के नारे और अभियान की शुरुआत हुई, उसी हरियाणा प्रदेश के जिला रेवाड़ी में 3 छात्राओ को हक के लिए सत्याग्रह करना पड़ रहा है। गांधीवादी तरीके से पिछले 4 दिनों से ये छात्राएं शहर के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क में बैठी हुई है, लेकिन आज तक उनकी प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं हुई। गुरुवार को तीनों छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ पार्क में ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जन्मदिन केट काटकर मनाया और उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की गई।
बेटियों के साथ पार्क में सत्याग्रह पर बैठे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा ने बताया कि शहर निवासी निशिका और गीताजंलि दोनों ही शहर के महाराजा अग्रसैन स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। पिछले साल कोरोना महामारी के चलते बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली दोनों ही छात्राओ के पिता बीमार हो गए।
घर में कोई और कमाने वाला नहीं था। जिसकी वजह से ना तो वह स्कूल में पढ़ाई करने जा सकी और ना ही स्कूल की फीस दे पाई। गरीबी की हालत में अब दोनों ही छात्राएं सरकारी स्कूल में एडमिशन लेना चाहती है, लेकिन स्कूल प्रबंधक की तरफ से टीसी नहीं दी जा रही। परिजनों ने बताया कि स्कूल ने साफ कर दिया कि जब तक फीस जमा नहीं होगी, वह टीसी नहीं देंगे। जबकि उनके पास खाने तक के पैसों के लाले पड़ रहे है।
एडमिशन के लिए इंसाफ मांग रही नंदनी
वहीं इन दोनों छात्राओं के अलावा होली चाइल्ड स्कूल में पिछले साल नियम-134ए के तहत एडमिशन पाने वाली आठवीं की छात्रा नंदनी भी इंसाफ की गुहार लगा रही। नंदनी के अभिभावकों ने बताया कि नियम 134-ए के तहत उनकी बेटी का एडमिशन नहीं किया जा रहा। वह शिक्षा अधिकारी से लेकर प्रशासन तक से मिल चुके है। उसके बावजूद स्कूल एडमिशन को तैयार नहीं है। अब यह तीनों छात्राएं पिछले चार दिन से पार्क में अपने अभिभावकों के साथ सत्याग्रह पर बैठी हुई है।
केट काटकर सीएम से लगाई गुहार
गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जन्मदिन मनाया जा रहा है। सत्याग्रह पर बैठी इन तीनों छात्राओं ने भी सीएम का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया। इसके लिए बकायदा पार्क में ही केक काटकर उनकी लंबी उम्र की कामना की गई। इतना ही नहीं सीएम मनोहर लाल से उन्हें इंसाफ दिलाने की गुहार भी लगाई गई।