The Haryana
All Newsकरनाल समाचारक्राइम

करनाल में 4 आतंकी गिरफ्तार-पुलिस ने बसताड़ा टोल के पास दबोच- इनोवा गाड़ी से असलहा और बारूद बरामद

हरियाणा के करनाल जिले की पुलिस ने 4 आतंकवादियों को गुरुवार सुबह नैशनल हाईवे से गिरफ्तार किया। वे इनोवा गाड़ी में हाईवे से गुजर रहे थे। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी।

इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर बसताड़ा टोल प्लाजा के पास नाक लगाया और इनोवा गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका। गाड़ी से तलाशी में असलहा-बारूद बरामद हुआ।

तुरंत एक्शन लेते हुए चारों इनोवा सवारों को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की पुष्टि करनाल एसपी गंगाराम पुनिया ने की। पुष्टि करने के अलावा पुलिस अभी कोई जानकारी नहीं दे रही है।

सूत्रों के मुताबिक, मधुबन थाना में आतंकवादियों को ले जाया गया है, जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरडीएक्स होने की भी संभावना जताई है। इसकी जांच के लिए बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है।

थाने में आने-जाने वाले पर पाबंधी

मधुबन थाना का मेन गेट बंद कर दिया गया है। अंदर आतंकवादियों से पूछताछ चल रही है। थाना में अपने कामों से आने वालों पर रोक लगा दी गई है। शिकायतकर्ताओं को भी वापस लौटाया जा रहा है।

वहीं कुछ लोगों की शिकायतों पर जांच के लिए बुलाया गया था। उन्हें भी गेट से वापस भेज दिया है। साथ ही कर्मी ने कहा कि जांच अधिकारी दोबारा से बुलाने के लिए फोन कर देगा।

इनोवा को सेंटर में लगाया

पुलिस ने इनोवा को पुलिस थाना के सेंटर में खड़ा किया है। गाड़ी के चारों तरफ दूर-दूर तक कोई भी वस्तु नहीं है। टीमें गाड़ी की गहनता से जांच कर रही हैं। बम दस्ता भी पूरी तरह से हरकत में है। जवानों द्वारा ईंटों से घेरा बनाया जा रहा है।

Related posts

हिसार में अग्निनपथ के तहत ‘अग्निवीर’ की भर्ती शुरू: 4 जिलों के 23 हजार युवाओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन

The Haryana

हरियाणा में गली में मिला इंसानी हाथ मिस्ट्री सुलझी, थ्रेसर से दो दिन पहले कटा था हाथ, हस्पताल से आते हुए गिरा हाथ

The Haryana

कैथल में कोहरे में एक साथ 8 वाहनों की टक्कर ,एक कार को लगी आग , पुलिस की गाड़ी भी हादसे से बची, कई व्यक्ति घायल

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!