आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल की शैक्षणिक योग्यता पर बार-बार चुटकी लेते हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया पर नवीन ने शिक्षा मंत्री के रोहतक में छात्रों को टैबलेट बांटने पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी 10वीं फेल वाली मार्कशीट दिखा जाना। शिक्षा मंत्री जी रोहतक में टैबलेट बांटने आ रहे हो, परंतु छात्रों को टैब चलाना कौन सिखाएगा।
50 हजार वैकेंसी खाली हैं। वे बालक क्या सोचेंगे कि हमारा शिक्षा मंत्री 10वीं फेल। बहुत बेइज्जती होगी। पर शर्माना नहीं चाहिए कि मैं हूं 10वीं फेल। अच्छा काम करना चाहता हूं, टैबलेट के साथ 50 हजार टीचर भी दूंगा, फिर आप के अनपढ़ होने का कोई फर्क नहीं पड़ता। साथ ही जाते हुए 10वीं फेल वाली मार्कशीट बालकों को दिखाकर जाना। कई बालक 8वीं फेल की बात कह रहे हैं। बहुत बेइज्जती वाली बात है। जयहिंद।
सरपंच के लिए 10वीं अनिवार्य पर खड़ा किया था सवाल
नवीन ने 2 दिन पहले शिक्षा मंत्री और हरियाणा सरकार को शिक्षा पर घेरा था। सरकार द्वारा सरपंची का चुनाव लड़ने के लिए रखी योग्यता पर भी सवालिया निशान उठाया। नवीन ने ट्वीट किया कि ऐक बात बताओ, जब शिक्षा मंत्री 10वीं फेल बन सकता और सपना सीएम बनने का देख सकता है तो सरपंच बनने के लिए 10वीं पास होना क्यों जरूरी है। यह तो अन्याय है या तो सरपंचों की पढ़े लिखे होने की योग्यता खत्म की जाए या फिर एमएलए, एमपी मंत्री, सीएम बनने की योग्यता तय की जाए।
बताओ इसमें क्या गलत कहा। इससे पहले शिक्षा मंत्री को फतेहबाद के एक अध्यापक नवीन शर्मा ने 12वीं फेल कह दिया तो उसको नोटिस भेजा गया था। तब नवीन जयहिंद ने कहा था कि मास्टर ने मंत्री की 2 क्लास ज्यादा बताई है, मंत्री जी तो 10वीं फेल है नहीं हो तो अपनी डिग्री मार्कशीट दिखा दो। बता दें कि नवीन जयहिंद हरियाणा सरकार के मंत्रियों पर उनकी शैक्षणिक योग्यता को लेकर सवालिया निशान लगाते रहे हैं।