The Haryana
All Newsचंडीगढ़

गुरनाम चढूनी का योगेंद्र यादव से सवाल-आरोपी मंत्री के बेटे के घर गए- स्पष्टीकरण दें किसानों के साथ या खिलाफ चंडीगढ़3 घंटे पहले

भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चूढनी ने योगेंद्र यादव के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के घर जाने पर आपत्ति जताई है। चढूनी ने कहा कि योगेंद्र यादव पहले यह बताएं कि वे किसानों के साथ हैं या किसानों के खिलाफ।

योगेंद्र लखीमपुर खीरी हत्याकांड पर अपना स्पष्टीकरण दें, क्योंकि वे कातिल मंत्री के घर जाकर मंत्री के बेटे को हौंसला देने गए और कहा था कि मंत्री के परिवार के सवाल मेरे कानों में गूंज रहे हैं, वे भी तो किसान हैं। हालांकि अभी योगेंद्र यादव की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी में भाजपा नेताओं का विरोध करने के लिए किसान एकजुट हुए। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। 4 किसानों और एक पत्रकार की मौत हो गई।

इसके बाद हुई हिंसा में दो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की। किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा आरोपी है, लेकिन कुछ दिनों पहले आशीष को हाइकोर्ट से जमानत मिल गई।

इसके विरोध में किसान संगठनों और पीड़ित परिवारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की तो जमानत रद्द हो गई। आशीष मिश्रा को वापस जेल जाना पड़ा।

Related posts

जिला एनएसएस कैथल के द्वारा एक दिवसीय मेगा पौधारोपण कार्यक्रम ने 2 हजार पौधे लगाए

The Haryana

हरियाणा में अब कुंवारों को पेंशन देने का प्रावधान करने जा रही है , खट्‌टर सरकार

The Haryana

गुरुग्राम में एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!