The Haryana
All Newsक्राइमपानीपत समाचारहरियाणा

60 हजार की धोखाधड़ी:पानीपत निवासी को फौजी बनकर लगाया चूना, किराए पर मकान लेने की हुई थी बात

हरियाणा के पानीपत जिले के सेक्टर 12 में रहने वाले बैंककर्मी साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठग ने फौजी बन कर बैंककर्मी से जयपुर में मकान किराए पर लेने की बात की थी। बातों में उलझा कर ठग ने उससे अपने खाते में 60 हजार रुपए डलवा लिए।

खुद के साथ हुई ठगी का पता लगने पर बैंककर्मी ने शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ठग के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

15 हजार रुपए मकान के किराए की हुई थी बात

चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 12 के रहने वाले आशुतोष ने बताया कि उसने अपना मकान किराए पर देने के लिए OLX पर विज्ञापन डाला था। 3 मई को अनिकेत नाम के व्यक्ति की उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई।

अनिकेत ने खुद को CISF में कार्यरत बताया। साथ ही उसने विश्वास बनाने के लिए फौज से संबंधित आई कार्ड भी उसे व्हाट्सऐप। उसने बताया कि उसे जयपुर में मकान किराए पर चाहिए। मकान के किराए का भुगतान उसके ऑफिस के द्वारा किया जाएगा।

अनिकेत ने उसे बातों में उलझा लिया और कहा कि वह उसके मोबाइल नंबर पर पेटीएम और फोन पर के माध्यम से रुपए भेज दे। जो भी राशि वह भेजेगा उसके साथ 15 हजार किराए के उसे वापस कर दिए जाएंगे। ठग की बातों में आकर आशुतोष ने कुल 59,997 रुपए उसके खाते में जमा करवा दिए।

Related posts

चोरों ने शहर में स्थित मैरिज पैलेस को दिनदहाड़े ही अपना निशाना बनाया

The Haryana

सिरसा में डॉक्टर से मांगी 20 लाख चौथ:विश्वास अस्पताल के डॉ. अशोक गुप्ता को मारने की धमकी भी दी;

The Haryana

हरियाणा में सबसे ऊंचा रावण का पुतला टूटा; 25 कारीगरों ने 3 माह में किया था तैयार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!