The Haryana
All Newsसोनीपत समाचारहरियाणा

नवविवाहिता और उसकी सास का अपहरण-लव मैरिज से नाखुश लड़की के परिजनों ने ही उठाया कदम

हरियाणा के सोनीपत में प्रेम विवाह करने वाली युवती और उसकी सास का शादी के चौथे ही दिन लड़की पक्ष के लोगों ने अपहरण कर लिया है। युवती के ससुर ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ मारपीट की गई। थाना सदर पुलिस ने युवती के पति सोनू की शिकायत पर युवती की मां-भाई के साथ 3-4 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल अपहृत बहु-सास का कोई सुराग नहीं लगा है।

बताया गया है कि सोनीपत के मोहन नगर निवासी सोनू ने 1 मई को दिल्ली की कलंदर कालोनी दिलशाद गार्डन निवासी निवासी शिवानी के साथ प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों मोहन नगर में अपने घर आ गए थे। इस शादी से लड़की पक्ष के लाेग खुश नहीं थे। बुधवार रात को शिवानी घर में अपनी सास व ससुर के साथ थी। सोनू किसी कार्य से बाहर गया हुआ था।

जबरन गाड़ी में डालकर हुए फरार

सोनू ने पुलिस को सूचना दी कि बुधवार रात को करीब 9.30 बजे उसकी पत्नी शिवानी की मां मीरा, उसका लडका रोहन अपने साथ 3-4 अन्य लोगों को लेकर उसके घर मोहन नगर में आए थे। ये सभी उसकी पत्नी शिवानी और मां कमलेश को जबरदस्ती अपने साथ गाड़ी में डाल कर ले गए। सोनू ने बताया कि उसके पिता भीम सिंह ने उनको रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ इन लोगों ने मारपीट की।

पुलिस ने किया केस दर्ज

थाना सदर के ASI सतबीर सिंह ने बताया कि बुधवार रात को सोनू नाम के युवक ने फोन पर पुलिस को सूचना दी थी कि गली न. 5 मोहन नगर से दो औरतों का अपहरण हुआ है। सूचना के बाद वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा ओर छानबीन की। सोनू के बयान पर पुलिस ने शिवानी और कमलेश का अपहरण करने के आरोप में शिवानी की मां, भाई व अन्य के खिलाफ धारा 148,149,323,365 IPC के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल महिलाओं का सुराग नहीं लगा पाई है।

Related posts

सागर हत्याकांड: फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले केस सुशील कुमार के खिलाफ धनखड़ खाप की पंचायत

The Haryana

आसानी से सीखेंगे पायगे बच्चे अब भाषा और गणित

The Haryana

मुख्यमंत्री मनहोर लाल बोले की शहीदों की कुर्बानी से आज हम ले रहे खुली हवा में सांस ले पा रहे है

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!