हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक ढाबा संचालक की लाश पेड़ से लटकी मिली। मानसिक रूप से परेशान होने की वजह से उसने खुदकुशी की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी जिले के गांव नांगल-मूंदी निवासी रामकिशन (43) ने गांव बेरली के पास ढाबा खोला हुआ था। गुरुवार को उसकी लाश बेरली के पास नहर किनारे पेड़ पर लटकी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी।
परिजनों की मानें तो रामकिशन काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। रामकिशन की एक बेटी और एक बेटा है। बेटी की वह शादी कर चुका है। जाटूसाना थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।