The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारक्राइमचंडीगढ़पंजाबसीवनहरियाणा

सीएससी सचांलक से 2 लाख 31 हजार की लुट को अजांम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

कैथल 5 अप्रैल । संपत्ती विरुध अपराधियो पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार पुलिस द्वारा निरंतर रुप से शिकंजा कसा जा रहा है। जिस कडी में पुलिस द्वारा एक कामयाबी को और जोडते हुए चीका से सीएससी सचांलक से रुपए लुटने की वारदात को अजांम देने के मामले में सीआईए-1 द्वारा 4 आरोपियो को काबू कर लिया गया। वीरवार को सभी आरोपी न्यायालय में पेश किए गए, जहां से व्यापक पुछताछ व रिकवरी के लिए माननीय न्यायालय से 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

सीआईए-1 में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान डीएसपी गुहला सुनिल कुमार ने उक्त कामयाबी का खुलासा प्रैसवार्ता के माध्यम से करते हुए बताया कि सीआईए-1 प्रभारी इंस्पैक्टर हितेंद्र की अगुवाई में एसआई कश्मीर सिंह की टीम द्वारा पातडा व अमृतसर से चीका में सीएससी सचांलक से 2.31 लाख की लुट को अजांम देने वाले 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी पहचान गुरपिंद्र निवासी दुताल जिला पटियाला, लवप्रीत निवासी हरयांउ खुर्द जिला पटियाला पंजाब, यादविंद्र वासी गागो बुआ जिला तरणतारण व आदेसपाल निवासी कम्बोह हाल झुझार नगर पटियाला के रुप में हुई। डीएसपी ने बताया कि चीका निवासी गौरव जिंदल की शिकायत अनुसार वह गुहला रोड पर राजकीय कन्या स्कूल के समीप ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है।

15 अप्रैल को रात करीब 9 बजे मुंह पर मास्क लगाए एक युवक सीएससी में आया। उसने कहा कि उसे एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाने है। उसने कार्ड देने के बाद सीएससी संचालक को अकेला देखकर बाहर खडे दो युवको को अंदर बुला लिया। दोनों युवको ने मुंह पर कपडा बांध रखा था। उनमें से दो युवकों के पास रिवाल्वर थी। बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कैश काउंटर से दो लाख 31 हजार रुपए अपने बैग में डाल लिए। साथ ही उसका फोन भी छीन लिया। इसके बाद एक कुर्सी के साथ कपडे से उसके हाथ पांव बांधकर फरार हो गए। बदमाशों का एक साथी बाहर सफेद रंग की गाडी में उनका इंतजार कर रहा था। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गाडी में बैठकर फरार हो गए। जिस पर थाना चीका में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच सीआईए-1 को सौपीं गई थी। वारदात में प्रयुक्त स्वीफट गाडी को पुलिस द्वारा कब्जा में लिया गया। वीरवार को सभी आरोपी न्यायालय में पेश किए गए, जहां से व्यापक पुछताछ व रिकवरी के लिए माननीय न्यायालय से 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

Related posts

फरीदाबाद; युवक ने अपने ही परिवार के सदस्य की गाड़ी पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

The Haryana

हरियाणा में टिकट कटने पर पूर्व विधायक ने BJP को कहा अलविदा, समर्थकों के साथ दिल्ली रवाना, कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं बलकौर

The Haryana

सहेली से प्यार किया, जेंडर बदलकर रचाई शादी: 7.50 लाख में हुई सर्जरी, परिवार की मंजूरी के बाद हिंदू रीति रिवाज से विवाह

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!