The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारसरकारी योजनाएंहरियाणा

बार एसोसिएशन कैथल में बेदी हॉस्पिटल व मेदांता की तरफ से लगाया गया फ्री हेल्थ कैम्प

कैथल। मेदांता गुरुग्राम और बेदी हॉस्पिटल कैथल के संयुक्त तत्वाधान में जिला बार एसोसिएशन के सहयोग से बार रूम में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सेशन जज नरेश कत्याल ने की। उनके साथ एसीजेएम प्रवेश सिंगला भी मौजूद थे। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रविंद्र तंवर, उप प्रधान संजीव बतान, सचिव कर्ण कालड़ा, महडिया कोर्डिनेटर प्रदीप हरित, उप सचिव सुनीता मलिक और कोषाध्यक्ष संजीव सैनी ने सेशन जज और एसीजेएम का स्वागत किया।

मेदांता गुरुग्राम के मार्केटिंग हेड हरीश चावला ने बताया कि मेदांता से कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अर्शदीप कौर, एमडी डॉक्टर राहुल, बेदी अस्पताल कैथल से एमडीएस डॉक्टर साहिल रोहिल्ला, डाक्टर निकिता और डाक्टर पायल बतरा ने उपस्थित वकीलों और उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की और उचित परामर्श दिया। टेक्निकल स्टाफ में कुलदीप, शोरे, अंजलि और प्रिया मेदांता गुडग़ांव की तरफ से उपस्थित हुई। इस कैंप में डेंटल, कार्डियो और इंटरनल मेडिसिन का चेकअप किया गया। इसके साथ साथ मौके पर मेदांता की तरफ से लैब भी आयोजित की गई जिसमें बीपी, शुगर और ईसीजी के टेस्ट किए किए गए। कैंप में कुल 150 वकीलों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इनमें से सभी का शुगर व ब्लड टैस्ट किया गया और 40 वकीलों की ईसीजी की गई।

बार एसोसिएशन के जिला प्रधान रविंद्र तंवर ने बताया कि बार एसोसिएशन की तरफ से इस प्रकार के कैंप आयोजित किए जाते रहे हैं। पहले भी मेडिकल कैंप और कोरोना टीकाकरण के कैंप लगाए गए हैं। सचिव कर्ण कालड़ा ने कहा कि भविष्य में भी बार एसेसिएशन की तरफ से ऐसे कैंप आयोजित किए जाते रहेंगे। इन कैंपों में वकील और उनके परिवारजनों को बहुत लाभ मिल रहा है। मेडिकल कैंप लगाने पर सैशन जज नरेश कत्याल ने जिला बार एसोसिएशन की सराहना की।

Related posts

अम्बाला में बेसहारा गोवंश आने पर पंचकूला हाईवे पर हादसा, एक साल के बच्चे सहित आठ लोग घायल

The Haryana

132kv बिजली घर में ट्रांसफार्मर में हुए धमाके से लाईट गुल-लोग परेशान

The Haryana

करनाल में बीजेपी मेयर उम्मीदवार जीतीं, कांग्रेस को 25359 वोटों से हराया

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!