The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारगुरुग्राम समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीहरियाणा

सरकारी स्कूलों की सुपर 100 परीक्षा का शेड्यूल जारी, 4 जून को होगी प्रवेश परीक्षा

चंडीगढ़ । नीट और जेईई की तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम सुपर 100 की लेवल -1. प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है। विभाग के आदेशानुसार प्रवेश परीक्षा 4 जून को प्रदेश के सभी जिलों में कराई जाएगी और परीक्षा का समय 11:00 बजे से 01:00 बजे तक रहेगा।सुपर 100 के सफल परिणामों को देखते हुए इस बार बड़ी संख्या में छात्रों ने आवेदन किया है,जिसके चलते जहां सभी जिलों में एक एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है वहीं करनाल में 3 और जींद में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा को निष्पक्ष बनाने के लिए विभाग की ओर से इस बार कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं:

परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बाहर का कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र में नही रहेगा और परीक्षार्थी के पहचान पत्र मिलान के बाद ही उसे परीक्षा में बैठने दिया जाएगा।एक पंक्ति में केवल 6 छात्रों को ही बैठने की अनुमति होगी।छात्राओं की सुविधा को देखते हुए प्रत्येक केंद्र पर एक महिला टीचर की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा के लिए अब तक 7543 छात्र आवेदन कर चुके हैं।

जिला अनुसार आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या इस प्रकार है

अम्बाला-376
भिवानी -330
चरखी दादरी -449
फरीदाबाद -174
फतेहाबाद -412
गुरुग्राम -353
हिसार -403
झज्जर-205
जींद-507
कैथल-421
करनाल-975
कुरुक्षेत्र-276
महेंद्रगढ़-292
नूह -201
पलवल-92
पंचकूला-275
पानीपत-175
रेवाड़ी-290
रोहतक-230
सिरसा -440
सोनीपत-409
यमुनानगर-258
छात्रों ने सुपर 100 के लिए आवेदन किया।

गौतलब है कि सुपर 100 कार्यक्रम की शुरुआत 2018 में हुई थी।इस कार्यक्रम के तहत प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को विभाग की ओर से जेईई और नीट में दाखिले के लिए फ्री कोचिंग दी जाती है।
अब तक बड़ी संख्या में छात्र सुपर 100 से कोचिंग लेकर नीट और जेईई की परीक्षा पास कर प्रदेश और सरकारी स्कूलों का नाम रोशन कर चुके हैं।फिलहाल इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए विभाग की ओर से सुपर 100 में कोचिंग के लिए सीटों की संख्या बढ़ाकर 600 कर दी गयी है।।प्रवेश परीक्षा में टॉप 400 छात्रों को ऑफलाइन कोचिंग दी जाएगी ,जबकि बाकी 200 छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा दी जाएगी।

Related posts

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में कैथल का एक और आरोपी गिरफ्तार:जाशीन अख्तर को पनाह देने के आरोप

The Haryana

भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस जॉइन करेंगे, हरियाणा चुनाव के बीच BJP को बड़ा झटका, कन्हैया मित्तल अक्सर भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आते थे।

The Haryana

भूपेंद्र हुड्‌डा की अध्यक्षता में चल रही मीटिंग में कुमारी सैलजा भी पहुंचीं, स्थगन-ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!