The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीराजनीतिहरियाणा

शिक्षा मंत्री कंवर पाल पहुंचे गुजरात; नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 के कार्यक्रम में की शिरकत

गुजरात । प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल गुजरात के गांधीनगर में नेशनल एजुकेशन पालिसी 2020 के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे,जिसमें हरियाणा के अलावा दूसरे प्रदेशों के शिक्षा मंत्री और उनके नुमाईंदे भी शिरकत कर रहे हैं।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल और निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग श्री अंशज सिंह ने गांधी नगर में विद्या समीक्षा केंद्र,भास्कराचार्य नेशनल इंस्टीट्यूट फ़ॉर स्पेस एप्पलीकेशन एंड जिओ इंफॉर्मेटिक्स, नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और इंटरनॅशनल ऑटोमोबाइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान का दौरा किया और उनके प्रोग्राम्स की जानकारी भी ली।
दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री ने वहां के प्रतिनिधियों को हरियाणा के स्कूलों और दूसरे संस्थानों में आने के लिए आमंत्रित किया,इसके साथ ही प्रदेश के छात्रों को वहां के संस्थानों और प्रोग्राम्स की जानकारी के लिए वहां भेजने और ओरिएंटेशन (कैप्सूल) प्रोग्राम करने की सहमति भी दी।

शिक्षा मंत्री ने इंटरनॅशनल ऑटोमोबाइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दौरा करते हुए बताया कि हरयाणा में भी 50
incubation केंद्र खोले गए हैं जिनमे 9 विशेष तौर पर ऑटोमोबाइल से जुड़े हैं।उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों और उनके इंस्ट्रक्टर को इस संस्थान का दौरा जरूर कराएंगे ताकि वो भी यहां की नई तकनीक से अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि इस तरीके के अंतरराज्यीय कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि सभी राज्य के छात्र नई तकनीक सीख सके और जानकारियों का आदान प्रदान कर सकें।गांधीनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कंवर पल के अलावा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्री अंशज सिंह ,प्रिक्योरमेंट अधिकारी श्री रजनीश शर्मा,असिस्टेंट डायरेक्टर श्री नंद किशोर वर्मा और श्री कुलदीप मेहता विशेष तौर पर मौजूद रहे।

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, डॉक्टरों की कमी पर उठे सवाल

The Haryana

आपदा को लेकर नोएडा प्रशासन अलर्ट जारी किया ,बनाये गए बाढ़ को लेकर कंट्रोल रूम , हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है

The Haryana

विधायकों पर झूठे पर्चे करवाने के आरोप-पंजाब में बना ट्रेंड

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!