The Haryana
All Newsअंबाला समाचारकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारपॉजिटिव ख़बरहरियाणा

लाला भगवान गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट ने करवाई गरीब लड़की की शादी

कैथल / पाई । लाला भगवान गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष लाला कृष्ण गोयल एवं ट्रस्ट के सचिव प्रवीन गोयल (पम्मी) सभी साथियों ने अपने गांव पाई की भांजी ज्योति के विवाह का पूरा खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली । विवाह महोत्सव में पहुंचे लाला जय भगवान गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्य एवं भांजी परिवार जनों और विवाह के कार्यक्रम के सफल आयोजन की सभी उपस्थित व्यक्तियों , मेहमानों , समाजसेवी लोगों ने खूब प्रशंसा की वैवाहिक कार्यक्रम में गांव के सभी समाज सेवी सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमें ट्रस्ट अध्यक्ष कृष्ण गोयल जी , लाला प्रवीण गोयल उर्फ पम्मी, मास्टर कृष्ण चंद ।

मास्टर सतीश कुमार, मास्टर राममेहर रोहिला , मास्टर कृष्ण चंद , राजेंद्र BMC पाई , पप्पू नैहरी , बलवान, बल्ली हलवाई, रणधीर सिंह फोजी , सभी परिवार जन , सभी गणमान्य समाजसेवी लोग, मेहमान एवं बराती उपस्थित रहे। सभी ने ट्रस्ट द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा के साथ बेटी सौ० ज्योति को आशीर्वाद देकर खुशी खुशी विदा किया ।

बेटी के परिवारजनों ने सभी उपस्थित मेहमानों एवं ट्रस्ट साथियों का हार्दिक धन्यवाद किया एवं भविष्य में लाला जय भगवान गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की बात कही।

Related posts

डॉक्टर की लापरवाही ? हाथ की जगह कर दिया पैर का ऑपरेशन, मरीज के उड़े होश

The Haryana

पेड़ पर फंदे से झूला प्रेमी- एक ही गांव के रहने वाले थे दोनों, एक दिन पहले हुए थे लापता

The Haryana

चंडीगढ़ में गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्यों पर आरोप तय:8 बदमाशों पर चलेगा केस, कपड़ा कारोबारी की कोठी पर फायरिंग का मामला

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!