The Haryana
All Newsउतर प्रदेशकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारजींद समाचारदेश/विदेशनई दिल्लीयमुनानगर समाचारराजनीतिरोहतक समाचारहरियाणाहिसार समाचार

नगर निकाय चुनाव: भाजपा आले कहवै हैं-रणदीप की चलती है, फेर मेरी तो न्यू हो चालैगी इसलिए आदर्श थरेजा को चेयरपर्सन बनाएं

ये चुनाव ईमानदारी बनाम दौलत का है चुनाव:रणदीप सुरजेवाला 
रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज, जांगड़ा समाज, प्रजापति समाज व सैनी समाज ने अलग अलग कार्यक्रम कर दिया आदर्श थरेजा को समर्थन

कैथल. राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के तूफानी डोर टू डोर कार्यक्रम, नुक्कड़ सभाएं व निरंतर देर रात्रि तक लोगों के साथ जनसंपर्क अभियान कर इस चुनावी रंग में आदर्श थरेजा के पक्ष में सबसे अग्रणी माहौल बना दिया। रणदीप सुरजेवाला, आदर्श थरेजा व पवन थरेजा को जगह जगह पर मिल रहे भारी जनसमर्थन, लड्डूओं से तोलकर, फूल मालाओं से स्वागत कर एक तरफा जीत को निश्चित कर दिया है।

आज ब्राह्मण समाज ने श्री ग्यारह रुद्री शिव मंदिर में एकत्रित हो रणदीप सुरजेवाला के के नेतृत्व में चेयरपर्सन आदर्श थरेजा को ब्राह्मण समाज ने समर्थन दिया। बीते दिन भी सैनी समाज, प्रजापति समाज, जांगड़ा समाज ने सुरजेवाला की कार्यशैली, कुशल नेतृत्व व डॉ पवन थरेजा की ईमानदारी को देखते हुए उनका साथ व सहयोग देने का फैसला लिया।

रणदीप सुरजेवाला ने इस चुनाव को ईमानदारी बनाम दौलत का चुनाव करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को रणदीप सुरजेवाला के नाम का फोबिया रोग हो चुका है। तभी तो भाजपा के मुख्यमंत्री, प्रदेशाध्यक्ष, मंत्री, सांसद, विधायक, चेयरमैन सहित सभी अपने 8 साल के काम बताने की बजाय रणदीप को सिर्फ गालियां देने का काम कर रहे हैं। अगर मुझे गालियां देने से शहर का विकास होता हो तो मैं अपने साथियों को भी इसी काम में लगा देता हूँ। उन्होंने कहा कि अगर कोई भाजपा से पूछे कि 8 साल में कैथल में कोई अस्पताल, बिजली घर, पीने के पानी की टंकी, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, कॉलेज, स्कूल, स्टेडियम, टेक्निकल(ड्राइविंग)कॉलेज, रोजगार का आधारा, बाईपास, फोरलेन, पार्क, मंदिर, मंदिरों का जीर्णोद्धार, तीर्थो का जीर्णोद्धार, धर्मशाला, पुल बनाया है तो उनका जवाब सिर्फ न में होगा? अगर ऊपर नीचे सरकार भाजपा की होने के बाद भी कैथल में 1 काम भी नहीं कर पाए तो वो वोट किस बात की मांग रहे हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि कहा कि भाजपा के नेताओं के पास अगर कोई काम जाए तो वो सिर्फ यही कहते हैं कि उनकी चलती नहीं आज भी रणदीप सुरजेवाला की ही चलती है। अगर इन 8 सालों में भी भाजपा के नेताओं की नहीं चलती तो अब कैसे चलेगी। बिल्कुल ये बात सही है कि हां रणदीप की तो न्यूएँ चालैगी और चलती है, इसलिए आदर्श थरेजा को चेयरपर्सन बनाइये। इस अवसर पर सुदीप सुरजेवाला, आदर्श थरेजा, पवन थरेजा, रामनिवास मित्तल, अश्विनी शोरेवाला, सोनू सेठ, सुरेंद्र रांझा, राजन सेठ, हरषु नारंग, कृष्ण जैन, बहादुर सैनी, रामजी सैनी, कविराज शर्मा, पीएल भारद्वाज, राहुल मित्तल सर्राफ, राजीव गुप्ता, ओमप्रकाश प्रजापति, पवन प्रजापति, बलबीर प्रजापति, रामभगत वर्मा, लवली गुलाटी, विवेक गुप्ता, रामकुमार बंसल, निखिल थरेजा, राहुल शर्मा, प्रवेश गोयल, हैप्पी बंसल, सुनील गिरधर, प्रदीप शर्मा, दिनेश शर्मा, सुरेश शर्मा, रणधीर शर्मा, बिल्लू सैनी, विक्की भोला सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Related posts

नगर परिषद चुनाव के लिए सभी पोलिंग पार्टियां संबंधित बूथों के लिए रवाना : रिटर्निंग अधिकारी ब्रह्म प्रकाश

The Haryana

उकलाना में कर्मचारियों ने किया सफाई कार्य बंद:नगर पालिका के सामने दिया धरना, पार्षद पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

The Haryana

बीज-खाद की दुकानों पर रेड:2 डीलरों के किए लाइसेंस रद; 4 को कारण बताओ नोटिस जारी, 15 सैंपल भरे

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!