The Haryana
All Newsकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचुनाव 2022जींद समाचारराजनीतिरेवाड़ी समाचारहरियाणा

चुनाव से पहले निकाला फ्लेग मार्च, शांतिपूर्ण चुनाव करवाना पुलिस का पहला लक्ष्य-एसपी मक़सूद अहमद

शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष व घटनामुक्त निकाय चुनाव संपन्न करवाने के लिए कैथल पुलिस द्वारा सुरक्षा के सभी व्यापक बंदोबस्त किए गये है। जिला कैथल में एमसी व चैयरमैन की सीटों के लिए होने वाले चुनाव के दौरान लोकल पुलिस, के साथ साथ आईआरबी व एचएपी से आए जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है, इसके अतिरिक्त पंट्रोलिंग पार्टियां चुनाव दौरान असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखेगी। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव डयूटी संपन्न करवाने के लिए कर्मचारी सुनिश्चित स्थानों पर एकत्र होकर पोलिंग पार्टी सहित चुनाव सामग्री हासिल कर अपने अपने बूथों पर बसों के द्वारा रवाना हो गए है। पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है, कि इस दौरान वे उच्च अधिकारियों से उचित तालमेल बनाकर रखें। एसपी ने कहा कि जवान बूथ पर अति सुझबूझ के साथ कर्तव्यपालना दौरान नम्र व्यवहार करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाए।इस दौरान उनकी  समय-समय पर अधिकारियों के द्वारा चैकिंग की जाएगी।  उन्होंने असमाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा कानून व्यवस्था को बिगाडने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कडी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पट्रोलिंग पार्टी व एसएचओ रहें सतर्क
थाना प्रबंधकों को आदेश दिए गये कि वे अपने-अपने क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार वाहनों की सघनता पुर्वक चैंकिग करें। उन्होनें सभी थाना प्रबंधकों को आदेश दिए गये है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में वाहनों तथा चुनाव के दौरान बूथ परिसर के आसपास क्षेत्र पर निरंतर पैनी नजर रखे। वाहनों के अंदर लाठी, डंडे अथवा अन्य हथियार ना हो। गश्ती पार्टीयां पोलिंग स्टेशन गेट के अंदर तथा बाहर अनावश्य भीड एकत्र ना होनें दे। समुचित चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी सुरत में किसी एसएचओ का मोबाईल फोन स्वीचऑफ ना रहे। जिले में चुनावों को देखते हुए शराब के ठेको पर भी नजर रहेगी और चुनावों के मद्देनजर शराब के ठेके बंद रहेंगे।

दंगारोधी यंत्रों से लैस रहे पट्रोलिंग पार्टी

पुलिस की पट्रोलिंग पार्टीयों को एसपी ने आदेश दिया कि डयूटी के दौरान वे समुचित दंगारोधी यंत्रों के साथ सुसज्जित रहें। बता दें कि पट्रौलिंग पार्टीयों को इस प्रकार व्यवस्थित किया गया है, कि कहीं से किसी मामूली घटना की सुचना मिलते ही चंद मिनट मध्य मौका पर पुलिस पहुंच जाएगी। पट्रौलिंग पार्टीया पोलिग स्टेशन गेट के अंदर तथा बाहर अनावश्य भीड एकत्र ना होनें दे।

अफवाहों से बचें 

एसपी द्वारा आम जनता को सचेत किया गया है कि वे अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से सचेत रहें, तथा इसी प्रकार थाना प्रबंधक भी किसी पोलिंग स्टेशन अथवा बूथ बारे किसी भ्रमित करने वाली सुचना बारे तुंरत क्षेत्र के मौजिज व्यक्यिों से मोबाईल फोन की मार्फत संपर्क स्थापित करते हुए सत्यता जानें। एसपी ने चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा कडी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी।

Related posts

CM के बयान पर भाजपा का स्पष्टीकरण, पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया कोआर्डिनेटर बोले- हाईकमान के आदेश पर लड़ेंगे चुनाव

The Haryana

महज 14 साल की उम्र में बना दिए दर्जन भर से ज्यादा एप, आज प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित

The Haryana

पानीपत में महिलाओं को अकेला देख दो व्यक्तियों ने किया जानलेवा हमला, घर पर थी अकेली, राड व बर्फ तोड़ने के सूए से किया वार

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!