The Haryana
All Newsचंडीगढ़देश/विदेशनई दिल्लीमनोरंजनमुंबईहरियाणा

रणवीर सिंह निभा सकते हैं शक्तिमान का किरदार, पढ़ें क्या है निर्माताओं की तैयारी

रणवीर सिंह को अपनी एनर्जी और अतरंगी फैशन अंदाज के लिए पहचाना जाता है. वह परदे पर अपने किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाते हैं. अब खबर आ रही है कि वह परदे पर शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं.

नई दिल्ली : रणवीर सिंह को अपनी एनर्जी और अतरंगी फैशन अंदाज के लिए पहचाना जाता है. वह परदे पर अपने किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभाते हैं. फिर वह चाहे बाजीराव का किरदार हो या फिर अलाउद्दीन खिलजी का. अब रणवीर सिंह को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह सुपहरिट टीवी सीरियल शक्तिमान पर बन रही फिल्म में देसी सुपरहीरो शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है.

वेबसाइट टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह ने शक्तिमान का किरदार निभाने में दिलचस्पी दिखाई है. निर्माताओं को लगता है कि वह परदे पर शक्तिमान के किरदार के साथ पूरा इंसाफ कर सकते हैं. एक्टर के साथ फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है. अगर रणवीर सिंह परदे पर शक्तिमान के किरदार को निभाते हैं, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

बता दें कि 1997 के सुपरहिट टीवी सीरियल शक्तिमान में मुकेश खन्ना ने इस किरदार को निभाया था. शक्तिमान फिल्म के निर्माण का ऐलान इस साल किया गया था. सोनी इंटरनेशनल प्रोडक्शंस और भीष्म इंटरनेशनल मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार हाल ही में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म कामयाबी का स्वाद चखने से चूक गई. उनकी अगली फिल्म रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ है.

Related posts

हरियाणा में कैप्टन का कांग्रेस पर फिर हमला, बोले- राहुल गांधी चापलूसों से घिरे हैं, कांग्रेस से दिया इस्‍तीफा, आख‍िर क‍िस बात से खफा कैप्‍टन अजय सिंह यादव

The Haryana

नगर परिषद चुनाव के लिए सभी पोलिंग पार्टियां संबंधित बूथों के लिए रवाना : रिटर्निंग अधिकारी ब्रह्म प्रकाश

The Haryana

कैथल के मुंदडी में गोली मरकर मौत के घाट उतारा, पटाखे को लेकर हुआ विवाद, दो भाईओं को भी को लगे छर्रे,

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!