The Haryana
All Newsकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारजींद समाचारदेश/विदेशसरकारी योजनाएंहरियाणा

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक मनाया जाएगा हर घर तिरंगा महोत्सव

 

कैथल (ऋचा धीमान) हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हर घर तिरंगा संबंधित विषय पर आयोजित वीसी के बाद कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 11 से 17 अगस्त तक भव्य और शानदार तरीके से मनाया जाना चाहिए हर घर तिरंगा महोत्सव। सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित तैयारियां समय रहते पूरी कर लें। हर घर तिरंगा महोत्सव जारी गाईड लाईन और निर्धारित मापदंड के तहत होना चाहिए। राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम में समाज सेवी संस्थाओं और एैच्छिक संगठनों का भी सहयोग लिया जाए। निदेशक, पंचायत मुख्य सचिव संजीव कौशल वीरवार को चंडीगढ़ से आयोजित वीसी के माध्यम से प्रदेश के अधिकारियों को संदर्भित विषय को लेकर आवश्यक निर्देश दे रहे थे।

वीडियो कांफ्रैंस को देखने और सुनने के उपरांत डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने वीसी के बाद अधिकारियों की बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा महोत्सव शानदार तरीके से मनाया जाना चाहिए। इस विषय को लेकर गंभीरता, सतर्कता और सावधानी के साथ काम करने की जरूरत है। सरकार द्वारा तिरंगा बनवाने के लिए जो मापदंड निर्धारित किए गए हैं, उन्हीं के अनुसार कार्य होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हर घर तिरंगा महोत्सव के दौरान तिरंगा फैलाने वाले सभी लोगों को चाहिए कि वे शाम को विधिवत रूप से झंडा उतारने की प्रक्रिया को पूरा करें।

उपायुक्त ने संबंधित विषय को लेकर आगे कहा कि निर्धारित दिनों में सभी सरकारी भवनों के साथ-साथ निजी संस्थानों और सभी घरों में तिरंगा दिखाई देना चाहिए। इस विषय को लेकर लोगों को पूरी तरह से जागरूक किया जाए। तिरंगा देश की आन-बान और शान है। इसके लिए कोई भी देशवासी जान न्यौछावर करने के लिए तैयार रहता है। इसलिए हमें सामाजिक समरस्ता और बेहत्तरीन प्रशासनिक व्यवस्था के साथ महोत्सव मनाना चाहिए। उपायुक्त ने सीईओ जिला परिषद को निर्देश दिए कि बतौर नोडल अधिकारी वे संबंधित विभागों, समाज सेवी संस्थाओं और एैच्छिक संगठनों के साथ तालमेल बनाकर तैयारियों को परवान चढ़ाएं। उन्होंने डीडीपीओ को कहा कि वे पंचायती राज संस्थाओं को प्रेरित करें। नगर परिषद और नगर पालिकाओं में जागरूकता अभियान चलाने की जिम्मेदारी डीएमसी की रहेगी। जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक, सोशल मीडिया पर प्रदर्शित करेंगे तथा लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।

इस मौके पर जिप सीईओ सुरेश राविश, सीटीएम गुलजार अहमद, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा, जीएम रोडवेज अजय कुमार, डीएसडब्ल्यूओ कुलदीप शर्मा के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Related posts

आरटीआई से खुलासा सीवन में विकास के नाम पर हुआ घोटाला , देखे क्या है पूरा मामला

The Haryana

रामप्रताप गुप्ता की अगुवाई में आयोजित हुआ अग्रवाल सम्मान सम्मेलन 9 विधानसभा क्षेत्रों से अग्र बंधुओं ने की शिरकत

The Haryana

राजकीय महाविद्यालय कैथल के कॉमर्स विभाग की छात्रा अनामिका ने जे.आर.एफ. की परीक्षा पास कर कॉलेज का नाम किया रोशन

The Haryana

Leave a Comment

error: Content is protected !!