हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक मामले में आरोपी गिरफ्तार
एसपी मकसूद अहमद के कुशल नेतृत्व में हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में स्पैशल इन्वैसटिंग टीम (एस.आई.टी) के सदस्यों के साथ मिल कर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनकी पहचान जिला जींद के किला जफरगढ निवासी सदींप के रुप में हुई। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि पेपर लीक मामले में 7 अगस्त को सीआईए-1 द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब तक इस मामले में 115 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी ने बताया कि आरोपी सदींप ने पहले से गिरफ्ताशुदा आरोपी रमेश निवासी थुआ जिला जींद से हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर-कि प्राप्त की थी। गहन पुछताछ उपरांत आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
1 किलो 235 ग्राम गांजा फूलपति के क्रेता विक्रता काबू, भेजे जेल
पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने जिला पुलिस को मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनकार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए कैथल जिले की एंटी नारकोटिक सैल ने एक आरोपी को 1 किलो 235 ग्राम गांजा फूल पति के साथ तथा साथ में पुलिस चौकी अनाज मंडी द्वारा मुख्य तस्कर महिला आरोपी को काबू कर लिया गया।
एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी इंस्पैक्टर शिव कुमार की अगुवाई में एएसआई मनजीत सिंह की टीम दोपहरकालीन गस्त दौरान कैथल जाखौली अडडा पर मौजूद थी। जहां से पुलिस पार्टी को सहयोगी सुत्रो से सुचना प्राप्त हुई कि सैंसी मोहल्ला जाखौली अडडा कैथल निवासी राजेंद्र उर्फ भूरा गांजा फूल पति बेचने का काम करता है तथा आज भी अपने घर में काफी मात्रा में गांजा फूल पति लिए हुए है अगर तुंरत रेड की जाए तो राजेंद्र को गांजा फूलपति समेत काबू किया जा सकता है। सुचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी मुस्तैदी व तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेंद्र के मकान पर रेड के लिए चली। गली में जाते ही पुलिस पार्टी को देख कर एक व्यक्ति सदिंग्ध हालत में चलने लगा। पुलिस पार्टी द्वारा सदिंग्ध व्यक्ति राजेंद्र उपरोक्त को पोलिथीन सहित काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे ईटीओ कैथल राजभान के समक्ष जब आरोपी की तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे में एक पोलोथिन से 1 किलो 235 ग्राम गांजा फूलपति बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके चौकी अनाज से मौके पर पहुंचे एएसआई जयभगवान द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसआई जयभगवान की गहन पुछताछ पर आरोपी राजेंद्र ने कबूल किया कि उसने यह गांजा फूलपति पाडला निवासी रेखा ने उपलब्ध करवाई है। पुलिस द्वारा तत्पर कार्रवाई करते हुए मुख्य नशा तस्कर रेखा निवासी पाडला को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच दौरान आरोपिया के कब्जे से 1500 रुपए ड्रगमनी बरामद की गई। गहन पुछताछ उपरांत शुक्रवार को दोनो आरोपी राजेंद्र व रेखा न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
अलग अलग 6 मामलों में 6 आरोपी काबू, 60 बोतल देसी,69.75 बोतल हथकढी शराब, 7 बीयर बरामद, स्कूटी जब्त
एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार शराब तस्करों पर कडी कार्रवाई करते हुए वीरवार को पुलिस द्वारा अलग अलग 6 मामलों में 6 आरोपियों के कब्जे से 60 बोतल देसी, 69.75 बोतल हथकढी शराब,7 बीयर बरामद की गई तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर पुलिस के एचसी प्रवीण व सिपाही अनूप कुमार की टीम द्वारा सांयकालीन गस्त दौरान एक गुप्त सुचना पर चीका रोड पर ड्रैन पुल के पास नाकाबंदी दौरान महादेव कालौनी कैथल निवासी गोबिंद को 60 बोतल हथकढी सहित काबू कर लिया गया। दुसरे मामलें में थाना पूंडरी पुलिस के एसआई धर्मपाल की टीम द्वारा एक गुप्त सुचना पर सांयकालीन पैट्रोलिंग दौरान पाई करोडा रोड पर नाकाबंदी दौरान पाई निवासी अनिल को 9.75 बोतल हथकढी सहित काबू कर लिया गया। तीसरे मामलें में थाना राजौंद पुलिस के एचसी ऋषीपाल व एचसी सुरेंद्र की टीम द्वारा सांयकालीन गस्त दौरान एक खुफिया सुचना पर राजौंद रायवाली रोड पर नाकाबंदी दौरान पैदल आए आरोपी राजौंद निवासी बलवान को 14 बोतल देसी शराब सहित काबू कर लिया गया। चौथे मामलें में थाना तितरम पुलिस के एचसी जगबान व सिपाही सजंय की टीम द्वारा शाम की गस्त दौरान मेन हिसार चंडीगढ हाईवे पर स्थित एक ढाबे के बाहर अवैध शराब बेच रहे आरोपी प्यौदा निवासी रामनिवास को काबू करके उसके कब्जे से 9 बोतल देसी शराब व 7 बोतल बीयर बरामद की गई। पांचवे मामलें में थाना कलायत पुलिस के एचसी नरेश कुमार की टीम द्वारा शाम की पैट्रोलिंग दौरान एक मुखबर की सुचना पर सौंगरी गुलियाना सडक से आरोपी बालू निवासी महाबीर उर्फ बिंडा को काबू कर लिया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 13 बोतल देसी शराब बरामद हुई। प्रवक्ता ने बताया कि छठे मामलें में थाना कलायत पुलिस के एएसआई सतपाल की टीम सांयकालीन गस्त दौरान बालू अनाज मंडी में मौजूद थी। जहां पर बालू निवासी ईशवर सदिंग्ध हालात में स्कूटी पर आया। आरोपी ईशवर को काबू करके तलाशी ली गई तो स्कूटी पर रखे कटटा प्लास्टिक से 24 बोतल देसी शराब बरामद हुई। शराब तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई। सभी आरोपियो के खिलाफ अलग अलग मामलें दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
करियाना दुकान में टाटा कपंनी का रैपर लगा कर साधारण नमक बेचने के मामलें में आरोपी काबू, भारी मात्रा में नमक बरामद
वीरवार को एसडीयू टीम द्वारा टाटा कपंनी के रैपर में साधारण नमक बेचने की सुचना पर करियाना की दुकान पर रेड करके साधारण नमक के कुल 165 पैकेट बरामद किए गए। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने जानकारी दी कि पीपल माजरा थाना चमकौर पजांब निवासी मनप्रीत सिंह की शिकायत अनुसार वह स्पीड सर्च सिक्योरिटी नेटवर्क कपंनी में फिल्ड ओफिसर की पोस्ट पर काम करता है और उसे एमएस टाटा कंजूमर पीवीटी एलटीडी कंपनी के नाम से डुप्लीकेट प्रोडेक्ट बनाने वाले व बेचने वालों व्यक्तियों पर कार्रवाई करवाने के अधिकार मिले हुए है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को सुचना दी थी कि जींद कैथल रोड नजदीक जींद बाईपास नाका पर स्थित अर्जुन करियाणा स्टोर का मालिक अपनी अपनी दुकानो में नकली टाटा नमक बेच रहे है। इसी सुचना के आधार पर शिकायतकर्ता को साथ लेकर एसडीयू प्रभारी अमित कुमार की अगुवाई में एसआई जसवंत की टीम द्वारा उपरोक्त दुकान पर नियमानुसार दबिस देकर अर्जुन करियाणा स्टोर से न्यू प्यौदा रोड कैथल निवासी अर्जुन को काबू कर लिया गया तथा स्टोर से 165 पैकेट टाटा कपंनी के रैपर लगे बरामद किए गए आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
घर में सेंध लगा कर नकदी व ज्वैलरी चोरी मामले में आरोपी भेजा जेल
एसपी मकसूद अहमद ने संपति विरुद्ध अपराधो पर शिकंजा कसने के कडे दिशा निर्देश दिए हुए है। एसपी मकसूद अहमद के दिशा निर्देशो पर खरा उतरते हुए स्पैशल डिटेक्टिव स्टाफ कैथल के एएसआई रामचंद्र की टीम द्वारा दिन के समय घर में सेंध लगा कर नकदी व ज्वैलरी चोरी के मामले में 5 जून को करीब 28 वर्षीय आरोपी डिफैंस कालोनी कैथल निवासी विकाश उर्फ विक्की लम्बू को गिरफ्तार किया गया था तथा माननीय न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। पुलिस पी.आर.ओ. प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गोबिंद कालौनी कैथल निवासी अनिल कुमार की शिकायत अनुसार 7 मई को सुबह अपने काम से बाहर चला गया था व उसकी पत्नी 11 बजे घर का ताला लगा कर बाहर चली गई थी। जब 11-40 पर उसकी लडकी स्कुल से आई तो उसने घर का मेन गेट का ताला टुटा हुआ मिला। हमारे द्वारा चैक करने पर पाया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने हमारे घर का ताला तोड कर नकदी व जेवरात चोरी कर लिए है। जिस पर थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामलें में पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। रिमांड दौरान आरोपी विकाश के कब्जे से 5 तौले सोना, 250 ग्राम चांदी तथा चोरी के रुपयों से खरीदा गया मोबाईल जिसकी कीमत 70 हजार रुपए है बरामद किया गया। शुक्रवार को रिमांड अवधि खत्म होने उपरांत आरोपी विकाश को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जमीनी विवाद में फायर करने के मामले में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा एक आरोपी काबू
जमीनी विवाद में फायर करने के मामले में थाना सिविल लाईन पुलिस के एएसआई ईशम सिंह की टीम द्वारा एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जिसकी पहचान हरसोला निवासी रोहित के रुप में हुई। प्रवक्ता ने बताया कि सोगियान मोहल्ला कैथल निवासी अनुप की शिकायत अनुसार शीषपाल उर्फ सतपाल व अन्य लोगो ने 5 अप्रैल को सुबह 10 बजे प्यौदा रोड नजदीक हैफेड गोदाम के पास शिकायतकर्ता को लाठी डंडे व गडांसी से चोटे मारी व लडाई झगडा करके उसके गले से सोने की चैन व मोबाईल छीन कर ले गए थे और उसको जान से मारने की नियत से उस पर फायर किया। जिस बारे थाना सिविल लाईन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामलें में पहले ही 2 आरोपी को गिरफ्तार किए जा चुके है। शुक्रवार को आरोपी न्यायालय में पेश किया गया, व्यापक पुछताछ के लिए आरोपी का माननीय न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।