कैथल ( ऋचा धीमान ) उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि आगामी 31 जुलाई तक मनाए जा रहे हर घर दस्तक अभियान 2.0 के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांवों और शहरों में घर-घर जाकर हर घर में दस्तक देकर वैकसीनेशन से वंचित व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण करना सुनिश्चित करें। सरकार के निर्देशानुसार 12 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीनेशन निशुल्क लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 12 से 17 वर्ष के नागरिकों को दो डोज तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को दोनों डोज के साथ परिक्योशन डोज भी दी जा रही है।
उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल लघु सचिवालय स्थित सभागार में हर घर दस्तक अभियान 2.0 की समीक्षा बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि 12 से 17 वर्ष के बच्चों के माता-पिता से सहमति लेकर ही टीकाकरण करवाएं। आम जन को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में जागरूक करें तथा कोरोना संक्रमित व्यञ्चितयों को हिदायतों को पूरी जानकारी दें। सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहुजा ने बताया कि अब तक 18 लाख 2 हजार 371 व्यञ्चितयों का टीकाकरण हो चुका है। हर घर दस्तक अभियान 2.0 के तहत निर्देशानुसार विभाग की टीमें काम कर रही हैं।
All Newsकरनाल समाचारकुरुक्षेत्र समाचारकैथल समाचारचंडीगढ़जींद समाचारझज्जर समाचारदेश/विदेशनई दिल्लीनौकरियांसरकारी योजनाएंहरियाणा