कैथल (ऋचा धीमान ) एसपी मकसूद अहमद ने पुलिस लाईन में सिल्वर ओक का पौधा लगा कर पौधारोपण किया। पुलिस लाईन में छायादार पौधा लगाकर पुलिस लाईन को हरा-भरा रखने के लिये प्रेरित किया गया। इस मौके पर एसपी मकसूद अहमद नेट पुलिसकर्मियो को कहा कि पौधा लगाने के साथ साथ इसके सरक्षंण की भी जरुरत होती है। एसपी ने कहा कि आज बढ रहे प्रदुषण के कारण जीव में आक्सीजन की आवश्यकता बढ रही है। पौधे हमारे लिए आक्सीजन पैदा कर वातारण को शुद्ध बनाते है।पौधो से मिलने वाले आक्सीजन से सभी की जिंदगी चलती है।
एसपी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरुर लगाना चाहिए। एसपी ने कहा कि हमें अपने व्यस्त जीवनशैली से थोड़ा समय प्रकृति के लिए जरूर निकालना है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण वक़्त की जरूरत है। इस दौरान डीएसपी एईसी विवेक चौधरी, डीएसपी हेडक्वार्टर कुलवंत सिंह, भलाई निरिक्षक दलबीर सिंह, एलओ राम सिंह,टीएसआई सतपाल सिंह,सीडीआई अजय कुमार के साथ-साथ फॉरेस्ट विभाग की तरफ से जिला प्रधान प्यारेलाल हुए उसकी टीम मौजूद रही। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस लाइन में 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य है जिनमें से छायादार फलदार 800 पौधों का पौधारोपण किया जा चुका है।